डांस करते समय स्टेज पर गिर पड़ीं संध्या बींदणी, शेयर किया VIDEO

दीया और बाती हम की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह बेबी होने के बाद किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रहीं, लेकिन अपने डांस क्लास को लेकर वो बहुत रेग्युलर हैं. हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान डांस करते हुए वो गिर गईं. उन्होंने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
डांस परफॉर्म करतीं दीपिका सिंह डांस परफॉर्म करतीं दीपिका सिंह

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

दीया और बाती हम की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह बेबी होने के बाद किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रहीं, लेकिन अपने डांस क्लास को लेकर वो बहुत रेग्युलर हैं. हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान डांस करते हुए वो गिर गईं. उन्होंने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

दरअसल, वो ट्रेन्ड ओडिशी डांसर हैं. सरस्वती पूजा के दिन वो स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तभी गिर गईं. हालांकि इस हादसे से वो घबराई नहीं और उठकर डांस करने लगीं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी ओडिसी डांस क्लास की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

पिछले साल 20 मई को उन्होंने अरपने पहले बेटे सोहम को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद उनका वजन भी बढ़ गया है, जिसे कंट्रोल करने के लिए वो जिम भी कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement