दीया और बाती हम की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह बेबी होने के बाद किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रहीं, लेकिन अपने डांस क्लास को लेकर वो बहुत रेग्युलर हैं. हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान डांस करते हुए वो गिर गईं. उन्होंने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दरअसल, वो ट्रेन्ड ओडिशी डांसर हैं. सरस्वती पूजा के दिन वो स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तभी गिर गईं. हालांकि इस हादसे से वो घबराई नहीं और उठकर डांस करने लगीं.
सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी ओडिसी डांस क्लास की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
पिछले साल 20 मई को उन्होंने अरपने पहले बेटे सोहम को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद उनका वजन भी बढ़ गया है, जिसे कंट्रोल करने के लिए वो जिम भी कर रही हैं.
स्वाति पांडे