एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सेलेब के रूटीन से लेकर खास वीडियोज ने फैन्स के लिए मनोरंजन के दायरे को और बढ़ा दिया है. आए दिन किसी ना किसी सेलेब के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायल वीडियोज के लिए दर्शकों का क्रेज देखते हुए पेश है टॉप 5 वायरल वीडियोज:
IPL क्रिकेटर की डांस ट्रेनर बनीं जैकलीन, पर फेल हुआ फिरकी गेंदबाज
1. कैप्टन कूल धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का 'धन धना धन' डांस
दीपिका पादुकोण और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. पहली बार दीपिका पादुकोण जियो के आईपीएल एंथम सॉन्ग 'धन धना धन' पर चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. क्रिकेट फैंस के लिए इस वीडियो में दीपिका के साथ ताल से ताल मिलाते हुए अपने पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और हार्दिक पांडया को देखना काफी मजेदार होगा. ये वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने ग्लैमर के साथ आईपीएल कमर्शियल में नजर आईं हैं. दीपिका पादुकोण ने इस एड शूट में गोल्डन-ब्लैक ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस को हाई ब्लैक बूट के साथ कंप्लीट किया गया है. इस वीडियो को deepikalovez के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है.
सात समंदर पार... गाने पर सारा अली का डांस, वीडियो Viral
2. सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर क्रिस गेल का डांस
IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मशहूर खिलाड़ी क्रिस गेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रिस गेल को सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना के अंदाज में ही डांस करते देखा जा सकता है. फेसबुक पर भी दो दिनों के भीतर एक लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. बिग बॉस 11 में छाने के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी सपना चौधरी ने खुद इस वीडियो को अपने फैन्स के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सपना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में क्रिस गेल के डांस की तारीफ की है. सपना ने लिखा- 'देखें मुझे इंटरनेट पर क्या मिला, क्रिस गेल आप बेहतरीन डांसर हैं.'
हालांकि वायरल हुए इस वीडियो के वायरल टेस्ट में कुछ और ही कहानी सामने आई. इसके साथ ही यानी क्रिस गेल के डांस के जरिए सपना चौधरी ने भी खूब शोहरत बटोरी, लेकिन क्या आपको पता है कि यह वीडियो नकली था यानी एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. हकीकत यह है कि क्रिस गेल ने सपना चौधरी के गाने पर कोई डांस ही नहीं किया. बेशक आप यह जानकर हैरान हो रहे हों, लेकिन सच्चाई यही है. दरअसल डांस और म्यूजिक के शौकीन क्रिस गेल ने साल 2017 में "क्रिस गेल डांस चैलेंज" के नाम से एक मुकाबला अपने इंस्टाग्राम के जरिए करावाया था. शर्त यह थी कि जो भी इस गाने पर सबसे अच्छा डांस करेगा, उसे पांच हजार अमेरिकी डॉलर का इनाम मिलेगा. क्रिस गेल ने उन्हें कॉपी करने के चैलेंज के लिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें क्रिस गेल सनी लियोन के डांस नंबर ''लैला मैं लैला'' की इसी धुन पर थिरक रहे थे.ये वही वीडियो है जिसमें अब सपना के गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' से एडिट कर शेयर किया गया.
3.दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज
ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी का ये डांस वीडियो भी खूब वायरल हुअा. इस वीडियो में वे एक एलियन के साथ डांस कॉपी करते नजर आ रही हैं. दिव्यांका ने Dame Tu Cosita चैलेंज को एक्सेपट किया है. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ लिखा कि लंदन जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा. बता दें दुनिया भर में इस एलियन के साथ डांस का ट्रेंड बन रहा , कई सेलेब इस एलियन के साथ डांस कंपीटिशन करते नजर आए. दिव्यांका के इस वीडियो को 7 घंटे में 16 लाख लोगों ने देखा था.
4.
4. शादी में करण, श्वेता बच्चन ने किया डांस, मां जया बच्चन ने उतारी नजर
कुछ दिनों पहले ही डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब पहुंचे. इस पार्टी में सेलेब्स ने जमकर डांस किया. पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. पार्टी में सबसे खास परफॉमेंस करण जौहर ने दी. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने राधा तेरी चुनरी पर जबरदस्त डांस किया. करण का डांस देख वहां मौजूद जया बच्चन और अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने करण की नजर उतारी. बी टाउन पार्टी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को कई मौकों पर देखा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में कभी एंट्री भी नहीं की. लेकिन इस पार्टी में श्वेता पहली बार डांस फ्लोर पर डांस करते नजर आईं. श्वेता ने शादी में जरूर आना फिल्म के पल्लू लटके गाने पर डांस किया. डांस देख पार्टी में मौजूद सेलेब झूम उठे. जया बच्चन ने करण के बाद श्वेता की भी नजर भी उतारी.
5. टॉवल डांस कर रही थी कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस, फिर हुआ कुछ ऐसा?
टीवी टीआरपी पर टॉप पर रहने वाले शो कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का पिछले दिनों एक टॉवल डांस में वीडियो खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में डांस के दौरान कुछ ऐसा हुआ है कि जिसे देखने के बाद शायद इस मशहूर एक्ट्रेस के फैन्स भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, कुंडली भाग्य की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा ने अपने गर्ल गैंग के साथ एक वीडियो बनाने का प्लान बनाया. इस वीडियो के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के मशहूर टॉवल डांस 'पिया पिया' को रिक्रिएट करने का प्लान बनाया. वीडियो में प्लान के मुताबिक सभी स्टेप सही जा रहे थे लेकिन आखिर में आते-आते अचनाक श्रद्धा की आंख में चोट लग गई.'
पूजा बजाज