'XXX' का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज, दिखा दीपिका का बेहतरीन अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिर्टन ऑफ जैन्डर केज' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
xXx: Return Of Xander Cage में दीपिका और विन डीजल xXx: Return Of Xander Cage में दीपिका और विन डीजल

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड 'फिल्म xXx: Return Of Xander Cage' का ट्रेलर आ गया. फिल्‍म में दीपिका शानदार एक्‍शन करती नजर आ रही हैं.

हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में दीपिका बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. ये स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दीपिका ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें वे गन लेकर एक्‍शन मोड में नजर आ रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सेक्सी और बोल्ड अंदाज में दिखाई देंगी. फिल्म में उनके करेक्टर का नाम सेरेना है, जो हाईली क्लासिफाइड ट्रिपल एक्स ऑपरेटिव है.

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से फिल्म का तीसरा टीजर पोस्ट किया है. उन्होंने टीजर के साथ लिखा है, 'सेरेना, गल्र्स, गन्स, ग्लोबल डॉमिनेशन ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ एजेंडर केज, जनवरी 2017, कमिंग सून'

फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. ट्रेलर में दीपिका के बेहतरीन स्टंट्स देखने को मिल रहे हैं. xXx: Return Of Xander Cage भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलगू में भी रिलीज की जा रही है.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement