अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले दिनों राजधानी में अपनी फिल्म 'बाजीराव
मस्तानी' को प्रमोट करने के लिए पहुंची. उसी दौरान दीपिका की मुलाकात टेनिस
स्टार राफेल
नडाल से हुई और वो उनकी मुरीद हो गईं.
दीपिका ने फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ राजधानी में ही टेनिस प्रीमियर लीग के लिए आए हुए राफेल नडाल से मुलाकात की और अपनी खुशी को ट्विटर पर जाहिर किया.
दीपिका ने लिखा, 'इतनी अच्छी यादों के लिए थैंक यू राफा'
वही राफेल नडाल ने भी ट्वीट करते हुए दीपिका से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की.
दीपिका शर्मा / आर जे आलोक