चीन में ब्लास्ट से मरने वालों की तादाद बढ़कर 112 हुई, 95 अभी भी लापता

चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में मलबे से कुछ और शवों के बरामद होने के बाद दोहरे विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. 95 लोग अब भी लापता हैं.

Advertisement
तियानजिन में ब्लास्ट से हर ओर दहशत फैल गई तियानजिन में ब्लास्ट से हर ओर दहशत फैल गई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में मलबे से कुछ और शवों के बरामद होने के बाद दोहरे विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. 95 लोग अब भी लापता हैं.

शहर के प्रचार विभाग के उप प्रमुख गोंग जियानशेंग ने कहा, ‘16 अगस्त को सुबह नौ बजे तक मृतकों की संख्या 112 हो गई.’ इस विस्फोट में 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए और 85 फायर ब्रिगेड कर्मी और 10 अन्य अब भी लापता हैं.

Advertisement

विस्फोट से पहले भंडारगृह में लगी आग बुझाने में शामिल फायर ब्रिगेड के पहले जत्थे में शामिल 21 कर्मियों की अभी तक मौत हो चुकी है. चीन के हालिया इतिहास में किसी हादसे में यह फायर ब्रिगेड कर्मियों के मरने की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. लापता फायर ब्रिगेड कर्मियों के परिजन आंदोलन कर रहे हैं और अपने प्रियजन के बारे में सूचना की मांग कर रहे हैं.

करीब 722 लोग अस्पताल में भर्ती
अब तक तकरीबन 722 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से 58 की हालत नाजुक या गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि तियानजिन के फर्म का एक भारतीय कर्मचारी भी घायल हुआ है. वह गंभीर रूप से घायल नहीं है और उसका इलाज चल रहा है. शहर के अग्निशमन विभाग के प्रमुख झोउ तियान ने बताया कि कुल 47 लोगों को बचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाई जा चुकी है और अब कोई और विस्फोट होने की आशंका नहीं है.

Advertisement

शनिवार को भी कुछ मामूली विस्फोट
इलाके में शनिवार को भी कुछ छोटे विस्फोट हुए और उनके बाद आग लगने की घटना हुई. इसी बीच, 1100 सैनिक निकटवर्ती रिहायशी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि वहां जीवित व्यक्तियों को बचाया जाए.

खतरनाक रसायन रखे गए थे
विस्फोट के एक दिन बाद चीनी सेना ने परमाणु और जैव-रसायन सामग्री से निपटने में सक्षम 217 सैन्य विशेषज्ञों को तैनात किया. जिस भंडार स्थल पर धमाका हुआ था, वहां पर खतरनाक रसायन, साइनाइड और ज्वलनशील पदार्थ रखे गए थे. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, भंडार स्थल पर कम से कम 700 टन सोडियम साइनाइड रखा हुआ था. विस्फोट के बाद निकट के नालों में यह पहुंच गया.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement