चीन के तियानजिन में ब्लास्ट, अब तक 44 लोगों की मौत

चीन के उत्तरी-पूर्वी शहर तियानजिन में बुधवार देर रात भीषण धमाका हुआ, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट में सैकड़ों लोग जख्मी हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
चीन में भयंकर विस्फोट चीन में भयंकर विस्फोट

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

चीन के उत्तरी-पूर्वी शहर तियानजिन में बुधवार देर रात भीषण धमाका हुआ, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट में सैकड़ों लोग जख्मी हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

चीन के सरकारी टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात के 11.30 बजे हुआ. धमाका विस्फोटकों के जखीरे में हुआ. इसके कुछ ही देर बाद दूसरे विस्फोट की आवाज भी सुनी गई. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके के बाद आग की भयंकर लपटें वहां के निवासियों को दूर-दूर से ही नजर आ रही थीं.

Advertisement

घटना के बाद आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की सैकड़ों गाड़ियां पहुंच गईं. बहरहाल, जान-माल के नुकसान की पूरी तस्वीर सामने आना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement