डीन एल्गर ने बोल्ड होने पर स्टंप पर मारा बल्ला, मिली फटकार

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन आउट होने के बाद गुस्सा दिखाने के लिए फटकार लगाई गई है.

Advertisement
डीन एल्गर डीन एल्गर

aajtak.in

  • हरारे,
  • 13 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन आउट होने के बाद गुस्सा दिखाने के लिए फटकार लगाई गई है.

दक्षिण अफ्रीका जब 41 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा, तो जिंबाब्वे के मध्यम गति के गेंदबाज टेंडाई चतारा ने एल्गर को बोल्ड किया जिसके बाद उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला स्टंप पर मारा.

Advertisement

उन्हें आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. यह लेवल इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों या पोशाक, मैदानी उपकरणों के प्रति गलत रवैया दिखाने से संबंधित है. मैदानी अंपायर अलीम दार और क्रिस गैफेनी, तीसरे अंपायर जेरेमी मातिबिरी और चौथे अंपायर ओवन चिरोम्बे ने यह आरोप लगाए.

बल्लेबाज ने अपनी गल्ती स्वीकार की. उन्होंने आईसीसी मैच रेफरी रोशन महानामा द्वारा दी गई सजा को स्वीकार किया. इसलिए इस मामले में सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. लेवल एक के अपराध के लिए कम से कम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement