डेविड वॉर्नर बोले- कोरोना के कारण इंग्लैंड दौरा होता नहीं दिख रहा

डेविड वॉर्नर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उनकी टीम का इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा करने की संभावना न के बराबर है.

Advertisement
David Warner David Warner

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उनकी टीम का इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा करने की संभावना न के बराबर है.

ऑस्ट्रेलिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलना है. इसके बाद तीन जुलाई से वह वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा.

Advertisement

वॉर्नर की बेटियों ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट, लाइव चैट पर कहा- गुड लक

डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘इंग्लैंड में जो कुछ हो रहा है उसे देखते हुए अभी हमारे वहां जाने की संभावना न के बराबर है.’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक जुलाई तक सभी तरह की क्रिकेट को स्थगित कर दिया है. इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज का भी नया कार्यक्रम तैयार किया गया है.

सचिन ने बताया एडिलेड टेस्ट का वाकया, इनफॉर्म मैक्ग्रा की कैसे की धुनाई

ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश दौरा पहले ही रद्द कर दिया गया है और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के होने की भी संभावना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement