सचिन ने बताया एडिलेड टेस्ट का वाकया, इनफॉर्म मैक्ग्रा की कैसे की धुनाई

सचिन ने बताया कि कैसे उन्होंने मैदान पर मैक्ग्रा से बाजी जीती. सचिन ने बताया कि जब मैक्ग्रा बेहतरीन फॉर्म में थे तो कैसे उन्होंने धैर्य के साथ उनका सामना किया और कैसे अगले दिन उन पर दबाव बनाया.

Advertisement
Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में ग्लेन मैक्ग्रा के एक वाकये को याद किया. सचिन ने बताया कि कैसे उन्होंने मैदान पर मैक्ग्रा से बाजी जीती. सचिन ने बताया कि जब मैक्ग्रा बेहतरीन फॉर्म में थे तो कैसे उन्होंने धैर्य के साथ उनका सामना किया और कैसे अगले दिन उन पर दबाव बनाया.

Advertisement

सचिन ने बताया मैक्ग्रा का प्लान

बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें सचिन कह रहे हैं, '1999 में हमारा पहला टेस्ट मैच एडिलेड में था. पहले दिन का खेल खत्म होने में 40 मिनट का समय बचा था. मैक्ग्रा आए और मुझे पांच-छह ओवर फेंके. यह उनकी रणनीति थी कि सचिन को परेशान करते हैं और उन्होंने तय किया था कि 70 फीसदी गेंद विकेटकीपर के हाथों में जानी चाहिए जबकि 10 फीसदी मेरे शरीर पर. अगर वह इन गेंदों को खेलने जाते हैं तो हम सफल हो जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: इस कंगारू दिग्गज ने कहा- वॉर्न को अपने इशारों पर नचाते थे सचिन

अगले दिन सचिन पड़े भारी

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'जितना संभव हो सका मैं गेंद छोड़ता चला गया. कुछ अच्छी गेंदें भी फेंकी थीं जिनपर मैं बीट हो गया. तो मैंने कहा अच्छी गेंद है, अब जाओ और दोबारा गेंद करो मैं यहीं हूं.' सचिन ने आगे कहा, 'मुझे याद है अगली सुबह मैंने उन्हें कुछ बाउंड्रीज मारीं क्योंकि वह नया दिन था और हम दोनों समान स्तर पर थे. उनके पास रणनीति थी, लेकिन मैं उनकी रणनीति जानता था जो मुझे परेशान करने की थी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: PAK क्रिकेटर ने बताया- सचिन के ऐसा कहने पर मैंने उनकी स्लेजिंग बंद कर दी

ऐसे सचिन ने निकाला मैक्ग्रा का तोड़

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे लगा शाम को मैंने धैर्य दिखाया था और कल सुबह मैं उस तरह से खेलूंगा जिस तरह से मैं खेलता हूं. मैं कैसे खेलता हूं, इसे लेकर आप मुझ पर नियंत्रण नहीं पा सकते, लेकिन मैं आप पर नियंत्रण पा कर वहां गेंद करवा सकता हूं जहां मैं चाहता हूं.' सचिन ने साथ ही मौजूदा क्रिकेटरों को कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में मानसिक तौर पर फिट रहने की सलाह दी है.

तेंदुलकर ने कहा, 'मैं उन सभी से यह कहना चाहूंगा कि आप अपनी बैट्रिज को रिचार्ज रखें. कुछ खाली समय होना भी जरूरी होता है. जब आप लगातार खेल रहे होते हो तो खेल के शीर्ष पर बने रहना आसान नहीं होता. अपनी बैट्रिज रिचार्ज करने के लिए क्रिकेट से दूर जाना भी जरूरी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement