आमिर की बेटी 'दंगल' का कर रही है कुछ ऐसे प्रमोशन

आमिर की बेटी इरा अपने पापा की फिल्म 'दंगल' का प्रमोशन कुछ अलग अंदाज में करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

दीपिका शर्मा

  • ,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की वास्तविक कहानी है जिन्होंने कोई बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए ट्रेंड किया और उनकी बेटियों ने ओलंपिक में कई गोल्ड मेडल जीते.

फिल्म 'दंगल' का बुखार दर्शकों के साथ-साथ आमिर की बेटी पर चढ़कर बोल रहा है. आमिर की बेटी इरा अपने पापा की आने वाली फिल्म 'दंगल' का प्रमोशन कुछ अलग अंदाज में कर रही है. इरा ने फिल्म 'दंगल' का गाना 'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है' के टाइटल की टीशर्ट पहनकर अपने दोस्तों के साथ खूब प्रमोशन करती दिख रही हैं.

Advertisement

आमिर खान ने ट्विटर पर अपनी बेटी और उसके दोस्तों के साथ तस्वीर शेयर की.

इस फिल्म का निर्माण आमिर खान , किरण राव और सिद्धार्थ राॅय कपूर ने किया है और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement