मोईन अली ने माना- मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ

अली ने कहा, ‘आप सिर्फ उम्मीद करते हो कि वे गेंदबाजी करेंगे. लेकिन वे आप पर हावी हो जाते हैं, वे एक समान रफ्तार और एक ही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं. मैंने अभी तक जितने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया, यह उनमें से एक है. वे हमेशा, लगातार अच्छी गेंदबाजी करते रहे.'

Advertisement
मोईन अली मोईन अली

तरुण वर्मा

  • लंदन (इंग्लैंड),
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. अली ने 170 गेंद में 50 रन की पारी खेली और एलिस्टेयर कुक के साथ 73 रन की भागीदारी निभाई जिससे मेजबान टीम ने स्टंप तक सात विकेट पर 198 रन बना लिए थे.

अली ने कहा, ‘मैंने एक बार में एक ही गेंद का सामना करने की कोशिश की. मैंने सोचा कि उन्होंने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की. विकेट काफी धीमा था, लेकिन गेंद में परिवर्तन हो रहा था इसलिए मैंने सिर्फ संयम बरतने का प्रयास किया.’

Advertisement

काम पर लौटा एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाला खिलाड़ी, दिल्ली में बेच रहा है चाय

उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने मुझे ज्यादा हिट करने वाली गेंद नहीं फेंकी. इसलिए मैंने सिर्फ बल्लेबाजी करने की कोशिश की. मैं हमेशा ऐसे नहीं खेलता लेकिन हम अच्छी स्थिति में थे.’

उन्होंने कहा, ‘आप सिर्फ उम्मीद करते हो कि वे गेंदबाजी करेंगे. लेकिन वे आप पर हावी हो जाते हैं, वे एक समान रफ्तार और एक ही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं. मैंने अभी तक जितने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया, यह उनमें से एक है. वे हमेशा, लगातार अच्छी गेंदबाजी करते रहे.’

गोल्ड मेडलिस्ट स्वप्ना के होंगे कई टेस्ट, करानी पड़ सकती है सर्जरी: कोच

अली ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन 170 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जेफ्री बायकॉट बुलाना शुरू कर दिया. बायकॉट भी अपने समय में कलात्मक लेकिन धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. मोइन ने हालांकि एक छोर देर तक थामे रखा, लेकिन वह अपनी पारी में कई बार बीट हुए. विराट कोहली से उनका कैच भी छूटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement