गोल्ड मेडलिस्ट स्वप्ना के होंगे कई टेस्ट, करानी पड़ सकती है सर्जरी: कोच

स्वप्ना एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हेप्टाथलीट बनी. वह कह चुकी हैं कि उन्होंने चोट के बावजूद जकार्ता में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया.

Advertisement
हेप्टाथलान में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन हेप्टाथलान में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन

तरुण वर्मा

  • कोलकाता,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

एशियन गेम्स की स्वर्ण पदकधारी हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन के कोच सुभाष सरकार ने कहा कि उसे अपनी पीठ की समस्या के कारण कई परीक्षण कराने होंगे और जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी करानी पड़ सकती है.

स्वप्ना एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हेप्टाथलीट बनी. वह कह चुकी हैं कि उन्होंने चोट के बावजूद जकार्ता में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया.

Advertisement

उनके पीठ के निचले हिस्से में भुवनेश्वर में 2017 एशियाई चैंपियनशिप के बाद से समस्या हो रही है, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें घुटने की मामूली चोट भी है.

एशियाड: गोल्डन गर्ल बनीं स्वप्ना, पैरों में 6-6 उंगलियां, जूते पहनने में होती है दिक्कत

सरकार ने कहा, ‘पिछली बार, मैंने एशियन गेम्स की वजह से सर्जरी का जोखिम नहीं लिया, लेकिन अब हम देखेंगे कि उसकी हालत कैसी है. उसे सर्जरी करानी पड़ सकती है, हमें देखना होगा कि डॉक्टर एमआरआई और सीटी स्कैन देखने के बाद क्या सलाह देते हैं.’

कोच ने कहा कि स्वप्ना का उपचार अब प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर वह अब प्रतियोगिता में भाग लेती है, तो वह गिर सकती है.’

जलपाईगुड़ी से जकार्ता: संघर्षों को सीढ़ी बनाकर उड़ी 12 उंगलियों वाली स्वर्ण परी

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैंने 2019 में उसके लिए कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं रखा है. जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती, तब तक मैं उसका खेलना जारी रखूंगा. अभी प्राथमिकता उसे चोटों से दूर रखने की है, जिसके लिए उसे सर्जरी भी करानी पड़ सकती है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement