छत्तीसगढ़: CRPF के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद सीआपीएफ ने सर्च अभियान जारी रखा है.

Advertisement
मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद सीआपीएफ ने सर्च अभियान जारी रखा है.

सूत्रों के मुताबिक, बस्तर जिले के बरभा इलाके में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

जवानों की आहट पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में सीआरपीएफ ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया.

दूसरी मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली
वहीं, दूसरी ओर जगदलपुर जिले से करीब 45 किलोमीटर दूर दरभा घाटी में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया. उसकी लाश बरामद कर ली गई है. उसके पास से दो राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, 4-5 अन्य नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका है. हालांकि पुलिस का कहना कि शायद बाकियों के शव उनके साथी लेकर भागने में कामयाब रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement