नक्सलियों ने तीन तेदेपा नेताओं को बनाया बंधक

विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन स्थानीय नेताओं को बंधक बना लिया है. पुलिस को आशंका है कि बाक्साइट के खनन के विरोध में नक्सलियों ने ऐसा किया है. उनकी रिहाई के बदले मांग का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement
नक्सलियों ने तेलगू देशम पार्टी के तीन नेताओं को बंधक बना लिया है. नक्सलियों ने तेलगू देशम पार्टी के तीन नेताओं को बंधक बना लिया है.

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन स्थानीय नेताओं को बंधक बना लिया है. पुलिस को आशंका है कि बाक्साइट के खनन के विरोध में नक्सलियों ने ऐसा किया है. उनकी रिहाई के बदले मांग का इंतजार किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक के. प्रवीण ने बताया कि सोमवार दोपहर को नक्सलियों ने अपने सूत्रों के माध्यम से तेदेपा के तीन नेताओं को धारकोंडा में मिलने के लिए बुलाया. नक्सलियों द्वारा यह भरोसा देने पर कि उनको किसी भी तरह हानि नहीं पहुंचाई जाएगी तेदेपा के तीन नेता उनसे मिलने चले गए.

उन्होंने बताया कि के जी. के. वीधी मंडल के अध्यक्ष एम. बलाइया और दो अन्य स्थानीय नेता एम. महेश और वी. बलाइया उनसे मिलने गए. अब उन्हें बंधक बना लिया गया है. पुलिस को इस संबंध में कल रात सूचना मिली. आशंका है कि माओवादी उन्हें पूर्वी गोदावरी की सीमा की तरफ जंगल में ले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement