शशि थरूर के खिलाफ मानहानि का केस, PM मोदी पर की थी टिप्पणी

कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने पर थरूर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया है. थरूर की मानें तो आरएसएस के एक नेता का कहना था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं, जिसे ना तो हटाया जा सकता, ना मारा जा सकता है.

Advertisement
शशि थरूर (इंडिया टुडे आर्काइव) शशि थरूर (इंडिया टुडे आर्काइव)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई 'बिच्छू' वाली टिप्पणी पर दिल्ली की एक अदालत में उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की गई है. दिल्ली में बीजेपी के नेता राजीव बब्बर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

शिकायत में कहा गया कि मैं भगवान शिव का भक्त हूं. शशि थरूर ने करोड़ों शिव भक्तों की भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए बयान दिया. थरूर के बयान से भारत और देश से बाहर सभी शिवभक्तों की भावनाओं को ठेंस पहुंची है.

Advertisement

शिकायत में कहा गया कि धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, और आरोपी ने जानबूझकर ऐसा काम किया है. उनकी मंशा भगवान शिव के भक्तों की धार्मिक मान्यताओं का अपमान कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है.

वकील नीरज के जरिए दायर शिकायत में बयान को लाखों लोगों की आस्था का अपमान बताया गया है. बता दें कि मानहानि से संबंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 499 और धारा 500 के तहत यह शिकायत दायर की गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 16 नवंबर को होगी.

गौरतलब है कि शशि थरूर ने बेंगलुरू साहित्य महोत्सव में कहा था कि आरएसएस के एक नेता ने एक पत्रकार से कहा कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे ना तो हटाया जा सकता, और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने थरूर के खिलाफ हल्ला बोल दिया था. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही थी.

Advertisement

हालांकि शशि थरूर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने बिच्छू और शिवलिंग पर इस तरह का बयान नहीं दिया. मैंने किसी की टिप्पणी को जनता के सामने दोहराया था. थरूर ने कहा, किसी ने मानहानि का केस दायर कर दिया है तो हम लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज के दौर में अदालतों का उपयोग राजनीतिक उपकरण के रूप में हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement