यूपी: लखनऊ में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, चार इलाकों में लॉकडाउन, हाईकोर्ट बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

कुमार अभिषेक / आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:53 AM IST

  • देश में कोरोना वायरस का कहर
  • लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना मरीज

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना मरीज बढ़े हैं. इसे देखते हुए लखनऊ के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गाजीपुर, इंदिरानगर, आशियाना और सरोजिनी नगर थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया गया है.

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, अभी तक शनिवार और रविवार को ही पूर्ण लॉकडाउन रहता था लेकिन इन 4 थाना क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से 24 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है.

साथ ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड-19 में संक्रमण को रोकने, टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, कंटेनमेंट जोन आदि गतिविधियों में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी कहीं भी शिथिलता करते पाए जाएंगे तो एपिडेमिक एक्ट की धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने के बात कही है. साथ ही कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की भी बात भी कही है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं लखनऊ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं. लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम योगी ने समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की है.

हाईकोर्ट बंद

इसके अलावा लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हाईकोर्ट भी बंद रखने का ऐलान किया गया है. लखनऊ में 20 और 21 जुलाई को हाईकोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान हाईकोर्ट में किसी भी प्रकार का न्यायिक या प्रशासनिक कामकाज नहीं होगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 392 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. यूपी में कोरोना के 18256 एक्टिव केस है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 29845 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. वहीं अब तक राज्य में 1146 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement