मथुरा हिंसा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष की मौत पर कोर्ट को संदेह, पुलिस की शिनाख्त रिपोर्ट खारिज

मथुरा हिंसा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव की मौत को लेकर एक बार फिर सवाल उठा है. मथुरा की एक अदालत ने रामवृक्ष की मौत पर शक जाहिर करते हुए पुलिसिया जांच को नाकाफी बताया है.

Advertisement
रामवृक्ष के शव का DNA टेस्ट कराने का आदेश रामवृक्ष के शव का DNA टेस्ट कराने का आदेश

अमित कुमार दुबे / अनूप श्रीवास्तव

  • मथुरा,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

मथुरा हिंसा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव की मौत को लेकर एक बार फिर सवाल उठा है. मथुरा की एक अदालत ने रामवृक्ष की मौत पर शक जाहिर करते हुए पुलिसिया जांच को नाकाफी बताया है.

मथुरा की एक अदालत ने उठाया सवाल
दरअसल मथुरा की एजडीजे कोर्ट ने रामवृक्ष की मौत पर संदेश की लकीर खींच दिया है. कोर्ट ने मथुरा पुलिस की शिनाख्त रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने रामवृक्ष के शव को उसके परिजनों द्वारा पहचान नहीं कराए जाने से शिनाख्त रिपोर्ट का मानने से इंकार कर दिया. मौत की पुष्टि के तरीके पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने रामवृक्ष के शव का DNA जांच कराने का आदेश दिया है. इसको लेकर कोर्ट ने बकायदा मथुरा पुलिस और सीएमओ को आदेश जारी किया है.

Advertisement

शव शिनाख्त के तरीके को कोर्ट ने बताया गलत
गौरतलब है कि मथुरा हिंसा के दौरान रामवृक्ष के मारे जाने की खबर आई थी, और शव को रामवृक्ष के सहयोगी हरिनाथ ने शिनाख्त की थी. पुलिस के मुताबिक रामवृक्ष के जले हुए शव का फोटो दिखाकर शिनाख्त कराई गई थी. शिनाख्त करने वाला रामवृक्ष का सहयोगी हरिनाथ सिंह फिलहाल जेल में बंद है और जेल से ही इसने शव की शिनाख्त की थी. कोर्ट ने गाजीपुर से रामवृक्ष के परिजनों को बुलाकर शव का शिनाख्त नहीं कराने पर सवाल उठाया है.

इस बीच एसओ संतोष यादव को गोली मारने के आरोपी चंदन बोस और उसकी पत्नी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है. पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया. मथुरा हिंसा के दौरान रामवृक्ष के सहयोगी चंदन बोस पर संतोष यादव को गोली मारने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement