देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जनता परेशान हैं और घर में कैंद हैं. ऐसे समय एक तरफ लोगों को तकलीफ हो रही है तो वही दूसरी तरफ कई लोगों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है. इसी कड़ी में एक्टर वरुण धवन भी श्समिल हो गए है. उन्होंने भी अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
वरुण की मां के साथ क्यूट फोटो
वरुण धवन ने अपनी मां करुणा धवन के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो इस समय वायरल हो रही है. फोटो इतनी प्यारी है कि फैंस वरुण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस बचपन की फोटो के साथ वरुण ने जो कैप्शन लिखा है वो भी सभी का दिल जीत रहा है. वरुण लिखते हैं- मैं और मेरी मां. हम हमेशा छुट्टियों में साथ रहे हैं, अब क्वारनटीन में भी साथ हैं.
वरुण-कार्तिक की वायरल वीडियो
वैसे बता दें कि वरुण धवन भी दूसरे कलाकारों की तरह इस समय जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए सभी को घर में रहने की अपील की थी. उन्होंने रैप कर लोगों को जरूरी संदेश दिया था. उनका वीडियो फैंस को खूब पंसद आया था. वरुण के अलावा कार्तिक आर्यन ने भी बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों से अपील की थी.
क्वारनटीन में बैठे शाहिद कपूर बने शेफ, मीरा राजपूत के लिए बनाई स्पेशल डिश
खतरों के खिलाड़ी 10 को मराठी एक्ट्रेस ने कहा अलविदा, ऐसे हुईं एलिमिनेट
aajtak.in