कोरोना के संकट में हर बड़ी हस्ति आगे आकर मदद कर रही है. लेकिन शाहरुख खान ने अपनी मदद का दायरा काफी ज्यादा बढ़ा दिया है. एक वक्त ऐसा था जब हर कोई सवाल कर रहा था कि शाहरुख खान इस मुश्किल घड़ी में मदद क्यों नही कर रहे, अब हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. शाहरुख खान ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है.
जरूरतमंद को खाना खिलाएगी शाहरुख की मीर फाउंडेशन
शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने एनवायरमेंटलिस्ट प्रज्ञा कपूर के साथ हाथ मिला लिया है. शाहरुख की मीर फाउंडेश प्रज्ञा कपूर की एक साथ फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंदों को खाना खिलाएगी. इस समय लॉकडाउन के चलते कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कई दिनों से पेट भरकर खाना भी नहीं खाया है. अब इन्हीं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मीर फाउंडेशन और एक साथ फाउंडेशन ने बड़ा कदम उठाया है. 5500 लोगों को पूरे एक महीने तक फ्री में खाना खिलाया जाएगा. इसके अलावा एक स्पेशल किचन बनाने की भी तैयारी है जहां 2000 लोगों के लिए ताजा खाना पकाया जाएगा. इस खाने को उन अस्पतालों में भेजा जाएगा जहां सुविधाओं का आभाव है.
शाहरुख खान से मिले समर्थन पर प्रज्ञा ने खुशी जाहिर की है. वो कहती हैं- एक साथ फाउंडेशन पर हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि उन्होंने मुश्किल घड़ी में बड़ी सहायता की है.
बता दें इससे पहले शाहरुख खान और गौरी खान ने अपना मुंबई स्थित चार मंजिला ऑफिस बीएमसी को देने का फैसला किया था. उन्होंनें इच्छा जताई थी कि उनके ऑफिस को क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाए. खुद बीएमसी ने शाहरुख और गौरी की इस पहल की जानकारी दी थी. बीएमसी ने ट्वीट में कहा था- हम शाहरुख खान और गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि उन्होंने बच्चे, बूढ़े और महिलाओं के लिए अपना मुंबई स्थित चार मंजिला ऑफिस बीएमसी को देने का फैसला लिया है जिससे क्वारनटीन कैपिसिटी बढ़ाई जा सके.
सीएम ममता बनर्जी के शुक्रिया पर शाहरुख खान का रिएक्शन, बोले- सेवा में ही खुशी है
तापसी पन्नू के एक ट्वीट पर फूटा रंगोली चंदेल का गुस्सा, कहा बी ग्रेड एक्ट्रेस
शाहरुख ने की दिल खोलकर मदद
याद दिला दें, इससे पहले शाहरुख ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज और IPL टीम के जरिए मदद का योगदान दिया है. इसके अलावा शाहरुख खान ने डॉक्टरों को Personal Protective Equipment (PPE) देने की भी बात कही है.
aajtak.in