कोरोना के चलते पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है लेकिन भारत में एक तरफ अगर चिंता है तो वहीं दूसरी तरफ घर पर बैठकर अपनी पुरानी यादें ताजा करने का सुनहरा मौका. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत को फिर दिखाया गया. अब सोनी टीवी भी एक बहुत ही पॉपुलर सीरियल को फिर टेलिकास्ट करने जा रही है.
फिर आएगा जस्सी जैसी कोई नहीं?
हम बात कर रहे हैं 2003 में शुरू हुआ सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं. ये वही सीरियल था जिससे एक्ट्रेस मोना सिंह ने टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. अब कोरोना के बीच इस कॉमेडी सीरियल को फिर दर्शकों के लिए परोसा जा रहा है. स्पॉटबॉय के मुताबिक जस्सी जैसी कोई नहीं सोनी टीवी पर ही फिर प्रसारित किया जा सकता है.
राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
वरुण-सारा की कुली नंबर 1 पर कोरोना का ग्रहण, फिल्म रिलीज को किया गया पोस्टपोन
सीरियल में दिखाया गया था कि किस तरीके से औसत दर्जे की दिखने वाली एक लड़की अपने तेज दिमाग के बलबूते फैशन कंपनी में जॉब भी करती है और कंपनी के बॉस से प्यार भी कर बैठती है. शो में मोना सिंह के अलावा अपूर्व अग्निहोत्री, गौरव गेरा, विरेंद्र सक्सेना, परमीत सेठी जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल निभाया था.वैसे ऐसा कहा तो जा रहा है कि जस्सी जैसी कोई नहीं वापसी करने जा रहा है, लेकिन खुद शो के मेकर्स और मोना सिंह ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. ऐसे में शो सच में दर्शकों के बीच फिर पसोसा जाता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
इस समय रामायण-महाभारत के अलावा शक्तिमान, श्रीमान-श्रीमती, ब्योमकेश बख्शी जैसी सीरियल भी फिर दिखाए जा रहे हैं. रामायण ने तो दर्शकों का इस कदर दिल जीत लिया है कि शो के बस चार ही एपिसोड ने 170 मिलियन व्यूअर्स देख लिए थे.
aajtak.in