कोरोना वायरस ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ठप कर दिया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बड़ी-बड़ी फिल्मों को पोस्टपोन किया जा रहा है, शूटिंग को रोक दिया गया है और सभी सितारे हैं घर पर कैद. अब इसी कड़ी में डेविड धवन की भी फिल्म जुड़ गई है जिसे अब पोस्टपोन कर दिया गया है.
कुली नंबर 1 हुई पोस्टपोन
वरुण धवन और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 को पोस्टपोन कर दिया गया है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिल्म को अब 1 मई को रिलीज नहीं करेंगे. फिल्म को अब जून या जुलाई में रिलीज करने की तैयारी है. अगर कोरोना के चलते बिगड़े हालात सामान्य नहीं होते हैं, तो फिल्म को और आगे भी पोस्टपोन किया जा सकता है. इससे पहले कुली नंबर 1 का ट्रेलर भी पोस्टपोन कर दिया गया था. तब भी फिल्म पर कोरोना ग्रहण ही लगा था.
बता दें कि कुली नंबर 1 1995 में आई फिल्म का ही रीमेक है. उस वक्त फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने सभी का दिल जीता था. अब डेविड धवन ने उसी केमिस्ट्री को फिर भुनाने की कोशिश की है, बस इस बार फिल्म में उनके बेटे वरुण धवन को कास्ट किया गया है. वरुण धवन के लिए कुली नंबर 1 काफी अहम है क्योंकि इससे पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी ने औसत प्रदर्शन ही किया था.
हैरी पॉटर लेखक का दावा, 'मुझे थे कोरोना के लक्षण, इस तकनीक से दी मात'
सलमान-अक्षय की फिल्म पर भी असरवैसे सिर्फ कुली नंबर 1 ही नहीं बल्कि रोहिट शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी, सलमान खान की राधे और रणवीर सिंह की 83 को भी पोस्टपोन कर दिया गया है. कोरोना संकट के चलते पूरी इंडस्ट्री को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है. इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की नौबत आ गई है क्योंकि थिएटर में फिल्म ज्यादा दिन टिक नहीं पाई.
aajtak.in