जब से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है, हर कोई अपने घर की चार दिवारी में रहने को मजबूर है. इस लॉकडाउन ने बॉलीवुड के उन बड़े सितारों को भी नहीं बख्शा है जो अपनी पब्लिक लाइफ में कितना एक्टिव रहते हैं. ऐसे ही एक्टर हैं वरुण धवन जो अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये लॉकडाउन कब हटेगा.
वरुण का याद आया जुहू बीच
वरुण ने सोशल मीडिया पर जुहू बीच की खूबसूरत वीडियो शेयर की है. वीडियो में जुहू बीच पर सुंदर नजारा दिख रहा है. अब इस बीच को याद कर वरुण लिखते हैं- मैंने जुहू बीच पर काफी खेला और मेरा बचपन यहां बीता है. लेकिन आज मैं बाहर नहीं जा पा रहा हूं. आज मैं पानी को नहीं छू पा रहा हूं. उम्मीद करता हूं मदर नेचर जल्द सब ठीक कर देगी.
थ्रोबैक: जब सलमान की तारीफ करते नहीं थके आमिर खान, इस फिल्म को बताया था बेस्ट
अब वरुण के इस पोस्ट से समझ आ रहा है कि उन्हें बाहर जाने का बहुत मन हैं. पिछले कुछ दिनों से वरुण ऐसी पोस्ट शेयर कर भी रहे हैं. कुछ दिन पहले ही वरुण धवन ने एक डांस करते हुए बच्चे की वीडियो शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट करेंगे. वो वीडियो काफी वायरल रही थी.कुली नंबर 1 पोस्टपोन
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन सारा अली खान के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता डेविड धवन ही कर रहे हैं. फिल्म को कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म की नई रिलीज डेट अभी तक नहीं बताई गई है. अभी तक फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च नहीं किया गया है. खुद वरुण धवन ने बताया है कि ट्रेलर या फिर रिलीज डेट को लेकर अभी वो कुछ नहीं बता सकते.
aajtak.in