बॉयफ्रेंड की कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस सुष्मिता सेन, कहा- ये मेरा टैलेंट नहीं

लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं. यहां तक कि काम वाली बाई ने भी घर पर आना बंद कर दिया है. ऐसे में आइए जानें कुकिंग में जीरो सुष्मिता सेन कैसे अपने और अपने बच्चों के लिए खाना बना रही हैं.

Advertisement
रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

कोरोना वायरस के चलते सभी सितारे घर में बंद हो गए हैं. मजबूरी में स्टार्स को खुद ही कुकिंग से लेकर सफाई तक करनी पड़ रही है. कुकिंग में जीरो सुष्मिता सेन भी इस बात से दुखी हैं. खाना बनाने को लेकर हाल ही में उन्होंने एक मजेदार बात का खुलासा किया. उनका कहना है कि वे भले ही खाना बनाने में कमजोर हैं लेकिन उनके बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल उनसे बेहतर खाना बनाते हैं.

Advertisement

अच्छी कुक नहीं हैं सुष्मिता सेन

एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा, 'कुकिंग मेरा काम नहीं है. कभी नहीं, मुझे सिर्फ अंडा ब्रेड बनाना आता है और बेटी के लिए इसे ही बनाती हूं. रोहमन भी इस मामले में एक बार लकी रह चुका है. लेकिन मुझे लगता है कि रोहमन किचन में अच्छा काम करते हैं. वह कमाल की कुकिंग करते हैं. मुझे नहीं पता कि वह ऐसा कैसे करते हैं, लेकिन वह मुझसे बेहतर अंडे बनाते हैं. रोहमान दुनिया की शानदार कॉफी भी बनाते हैं. रिनी भी अच्छा खाना बना लेती है. अलीशा ऐसा नहीं बनाती, लेकिन मुझे लगता है कि उसे मौका मिलेगा तो वह भी अच्छा खाना बना लेगी. मेरे पास इन सबसे अलग दूसरी प्रतिभाएं हैं.'

लॉकडाउन में सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, बेटी रिनी और अलीशा के साथ हैं. सुष्मिता सेना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैन्स के साथ घर की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सुष्मिता के फैन्स भी उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं.

Advertisement

ऋतिक रोशन-अजय देवन ने की कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील

दुबई में हैं संजय दत्त की पत्नी और बच्चे, एक्टर ने कहा- अब हो रही है चिंता

पिछले हफ्ते सुष्मिता सेन ने पहली बार इंस्टाग्राम लाइव किया था. इस लाइव में उनके साथ रोहमन, रिनी और अलीशा भी थीं. इस बातचीत के दौरान, सुष्मिता सेन ने बताया था कि लॉकडाउन में वह कई तरह के वर्कआउट नहीं कर पा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement