बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. संजय दत्त का निभाया हर किरदार दर्शकों के जेहन में हमेशा याद किया जाता है. संजय एक बेहतरीन एक्टर के साथ अच्छे पिता और पति भी हैं. संजय ने बताया कि अभी वह अपने परिवार से दूर मुंबई में हैं क्योंकि उनकी पत्नी और बच्चे दुबई में हैं.
संजय दत्त ने बताया कि मान्यता लॉकडाउन से पहले दुबई गई थीं और वापस घर नहीं आ पाईं. डीएनए के मुताबिक, संजय दत्त ने बताया, 'मैं रोजाना बच्चों के साथ फेसटाइम चैट करता हूं, लेकिन मुझे उनकी सुरक्षा की हमेशा चिंता होती है. मैंने अपने जीवन का कुछ समय लॉकडाउन में ही बिताया है. पहले और अब, एक चीज हमेशा होती है कि मैं अपने परिवार को याद कर रहा हूं.'
संजय दत्त ने कहा, 'मेरे लिए वह सबकुछ हैं. तकनीक का शुक्रिया कि मैं उन्हें देख सकता हूं और दिन में कई बार बात कर सकता हूं. मैं अभी भी उन्हें बेहद याद कर रहा हूं. ये आपको जीवन की नाजुकता और परिवार की कीमत बताता है. हमें सिर्फ आशीर्वाद को गिनना चाहिए, ऐसी चीजों को नहीं.'
Video: जैकलीन-बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर हिना खान का धमाकेदार डांस
'She' में काम करने के बाद बोले विजय वर्मा- इम्तियाज अली हैं बिल्कुल अलग
संजय दत्त ने आगे कहा, 'हालांकि मैं किसी न किसी प्रकार से उनसे जुड़ा हुआ हूं, लेकिन एक अंतर है. बतौर पिता और पति मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. जबकि मुझे पता है कि वह लोग सुरक्षित हैं.' संजय दत्त ने ये भी बताया कि वह लॉकडाउन का ठीक से इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान वर्कआउट करते हैं और डायलॉग भी याद कर रहे हैं.
aajtak.in