टीवी एक्ट्रेस माही विज लॉकडाउन के चलते अपने परिवार के साथ घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. ऐसे समय में जब हर कोई बोरियत की शिकायत कर रहा है, माही विज इस समय को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं. वो अपनी बेटी तारा संग समय बिता रही हैं. इस बीच माही ने प्रेगनेंट महिलाओं के लिए पोस्ट के जरिए एक खास संदेश लिखा है.
माही विज का प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खास संदेश
माही ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी तारा संग एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो के साथ माही ने प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात की खुशी जताई है कि तारा उनकी जिंदगी में कोरोना महामारी से पहले आई है. लेकिन उन्होंने हर उस महिला की भी हिम्मत बढ़ाई है जो इस समय गर्भवती है या फिर जिनकी डिलीवरी होने वाली है. वो कहती हैं- मैं हर उस महिला की तारीफ करना चाहती हूं जो इस समय प्रेग्नेंट हैं या जिन्होंने इस वक्त बच्चे को जन्म दिया है. आप सभी बहुत मजबूत और हिम्मत वाली हैं. ये साल हर पेरेंट के लिए यादगार रहने वाला है क्योंकि वो अपने बच्चों को बता पाएंगे कि वो किन परिस्थितियों में पैदा हुए हैं, उस वक्त क्या हो रहा था जब वो पेट में थे.
कोरोना के बीच अजय देवगन को मिला पर्सनल बॉडीगार्ड, पीएम मोदी ने किया Share
जया भट्टाचार्य के बाद इस बड़ी एक्ट्रेस ने भी मुंडवा लिया सिर, फोटो हुई वायरल
माही कैसे कर रहीं टाइम स्पेंड?
वैसे माही विज ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के बीच वो बिल्कुल भी बोर नहीं हो रही हैं. उनके मुताबिक इस खाली वक्त को वो अपनी बेटी संग स्पेंड कर रही हैं और हर लम्हे को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. वो कहती हैं- कोरोना की एक अच्छी बात ये है कि हम तारा संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पा रहे हैं. हम इस समय को एन्जॉय कर रहे हैं अपनी बेटी के साथ और अपने परिवार के साथ.
बता दें कि माही विज ने पिछले साल अगस्त में एक बेटी को जन्म दिया था. उन्होंने बेटी का नाम तारा रखा था. माही सोशल मीडिया पर बेटी संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है.
aajtak.in