कोरोना की लड़ाई में पूरी दुनिया एकजुट हो गई है और हर कोई कुछ ना कुछ योगदान के जरिए इस महामारी को हराने की पूरी कोशिश कर रहा है.देश में भी लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच लॉकडाउन में कई ऐसे ट्रेंड भी वायरल हो रहे हैं जिसको देख कई लोग इंप्रेस हो रहे हैं तो कई शॉक. इस समय सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस Jyothirmayi की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस Jyothirmayi ने कोरोना के बीच अपना सिर मुंडवा लिया है. वो बाल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खुद Jyothirmayi के पति अमाल नीरद ने वो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
वैसे बता दें कि Jyothirmayi से पहले एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने भी अपना सिर मुंडवा लिया था. उन्होंने ऐसा कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए किया था. जया ने बताया था कि वो इन बालों को कैंसर पीड़ितों को दान करेंगी जिससे उन के लिए विग तैयार हो सके.
जया भट्टाचार्य के इस कदम ने हर किसी का ध्यान खींचा था और उनकी खूब तारीफ की गई थी क्योंकि कैंसर पीड़ितो की मदद कई लोगों ने की है लेकिन ऐसी पहल काफी लोगों की तरफ से देखने को मिली है.
aajtak.in