जया भट्टाचार्य के बाद इस बड़ी एक्ट्रेस ने भी मुंडवा लिया सिर, फोटो हुई वायरल

एक्ट्रेस Jyothirmayi ने कोरोना के बीच अपना सिर मुंडवा लिया है. वो बॉल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खुद Jyothirmayi के पति अमाल नीरद ने वो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement
साउथ एक्ट्रेस Jyothirmayi साउथ एक्ट्रेस Jyothirmayi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

कोरोना की लड़ाई में पूरी दुनिया एकजुट हो गई है और हर कोई कुछ ना कुछ योगदान के जरिए इस महामारी को हराने की पूरी कोशिश कर रहा है.देश में भी लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच लॉकडाउन में कई ऐसे ट्रेंड भी वायरल हो रहे हैं जिसको देख कई लोग इंप्रेस हो रहे हैं तो कई शॉक. इस समय सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस Jyothirmayi की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement

एक्ट्रेस Jyothirmayi ने कोरोना के बीच अपना सिर मुंडवा लिया है. वो बाल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खुद Jyothirmayi के पति अमाल नीरद ने वो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

अपनी पत्नी की बाल्ड फोटो शेयर करते हुए वो लिखते हैं- तमसो मा ज्योतिर्गमय. अब इसका मतलब तो होता है अंधकार से रोशनी के ओर बढ़ना, लेकिन ये कहना मुश्किल है कि Jyothirmayi ने ये लुक कोई संदेश देने के चलते किया है या सिर्फ किसी स्टाइल के लिए. Jyothirmayi साउथ की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने Bhavam और Meesa Madhavan जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2015 में डायरेक्टर अमाल नीरद से की थी.

वैसे बता दें कि Jyothirmayi से पहले एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने भी अपना सिर मुंडवा लिया था. उन्होंने ऐसा कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए किया था. जया ने बताया था कि वो इन बालों को कैंसर पीड़ितों को दान करेंगी जिससे उन के लिए विग तैयार हो सके.

Advertisement

जया भट्टाचार्य के इस कदम ने हर किसी का ध्यान खींचा था और उनकी खूब तारीफ की गई थी क्योंकि कैंसर पीड़ितो की मदद कई लोगों ने की है लेकिन ऐसी पहल काफी लोगों की तरफ से देखने को मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement