बच्चों ने उड़ाया करण जौहर के फैशन का मजाक, एक्टर को बताया- 'बुड्ढा'

करण जौहार लॉकडाउन के बीच अपने बच्चों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनके बच्चों की मस्ती हर किसी का दिल जीत रही है. अब एक बार फिर करण जौहर के बच्चों ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement
करण जौहर अपने बच्चे यश और रूही के साथ करण जौहर अपने बच्चे यश और रूही के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

लॉकडाउन में वैसे तो हर सितारा अपने घर में कैद है लेकिन उनके बच्चे खबरों में लगातार बने हुए हैं. लॉकडाउन के बीच सैफ के बेटे तैमूर और करण के बच्चों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. इन दोनों सितारों के बच्चे लोगों का जबरदस्त अंदाज में मनोरंजन कर रहे हैं. अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की मस्ती का एक और वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

रूही ने करण को बुड्ढ़ा बता दिया

करण जौहार लॉकडाउन के बीच अपने बच्चों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनके बच्चों की मस्ती हर किसी का दिल जीत रही है. अब एक बार फिर करण जौहर के बच्चों ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. करण ने एक वीडियो शेयर किया है जहां उनकी बेटी रूही अपने पिता को ही बुड्ढा बता रही हैं. वीडियो में रूही को अपने पिता के सिर पर एक सफेद बाल दिखता है, उसे देख वो तुरंत उन्हें बुड्ढा बता देती हैं. इस पर करण सिर्फ यही कह पाते हैं कि लॉकडाउन के चलते वो अपने बाल कर्लर नहीं करवा पा रहे हैं.

सलमान की बुराई करने पर मिली थी रेप की धमकी, सोना मोहपात्रा का खुलासा

क्यों मुसलमान राइटर को बीआर चोपड़ा ने दिया था 'महाभारत' लिखने का जिम्मा?

Advertisement

वीडियो में करण के बेटे यश भी मस्ती करते दिख रहे हैं. वो करण के कपड़ों को लेकर कही जा रहे हैं. उनको ऐसा कर जब करण देखते हैं, वो पूछते हैं कि वो कहां जा रहे हैं, इस पर यश का जवाब काफी फनी है. वो कहते हैं कि वो इन कपड़ों के साथ लंदन जा रहे हैं. उनके इस अंदाज पर करण भी हंसते हुए कह देते हैं कि लॉकडाउन के चलते फ्लाइट बंद हैं. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ट्रेंड कर रहे करण के बच्चे

बता दें कि जब से लॉकडाउन लगा है, करण ने #lockdownwiththejohars नाम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने कई ऐसी वीडियो दिखाई हैं जहां उनके बच्चे उन्हीं की टांग खींचते दिखाई दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement