क्यों मुसलमान राइटर को बीआर चोपड़ा ने दिया था 'महाभारत' लिखने का जिम्मा?

बीआर चोपड़ा की महाभारत इतना बड़ा प्रोजेक्ट था कि वो इसके हर छोटे से छोटे हिस्से पर अच्छी तरह विचार कर लेना चाहते थे. बाकी ज्यादातर चीजें तय हो चुकी थीं बस समस्या ये थी कि महाभारत का नरेशन कैसे होगा.

Advertisement
महाभारत में श्रीकृष्ण महाभारत में श्रीकृष्ण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

बीआर चोपड़ा की महाभारत का अगर एक एपिसोड भी आपने कभी देखा है तो ये एक लाइन आपको जरूर याद होगी- मैं समय हूं. बीआर चोपड़ा की महाभारत का पूरा नरेशन इसी कॉन्सेप्ट पर किया गया था कि समय खुद आपको अतीत में ले जाकर इतिहास की वो महान कहानी सुना रहा है.

हर एपिसोड की शुरुआत और कई बार उसके अंत से पहले ये नरेशन आता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आइडिया आया कहां से था और इसे कितनी मशक्कत के बाद फाइनल किया गया था? हम आज आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement

बीआर चोपड़ा की महाभारत इतना बड़ा प्रोजेक्ट था कि वो इसके हर छोटे से छोटे हिस्से पर अच्छी तरह विचार कर लेना चाहते थे. बाकी ज्यादातर चीजें तय हो चुकी थीं बस समस्या ये थी कि महाभारत का नरेशन कैसे होगा. क्योंकि वास्तविक महाभारत का नरेशन वेदव्यास ने लिखा था. थोड़ा और अतीत में जाएं तो गणेश जी का जिक्र आता है. लेकिन इतनी महान कहानी को जब पर्दे पर आज के दौर में उतारना हो तो कुछ ऐसा चाहिए था जो आज का इंसान कनेक्ट कर सके.

दिलीप कुमार करें महाभारत का वॉयसओवर, मिली थी बीआर चोपड़ा को सलाह

इसी सवाल पर चोपड़ा साहब की सुई अटकी हुई थी कि नरेशन कैसे होगा. कुछ लोगों ने दिलीप कुमार का वॉयस ओवर महाभारत में डालने का सुझाव दिया था जो चोपड़ा साहब को जंच नहीं रहा था. एक इंटरव्यू में बी.आर. चोपड़ा ने बताया, "राही मासूम रजा से उस वक्त महाभारत का कोई वास्ता नहीं था. सोच रहे थे कि नरेशन किससे लिखवाएं. उस वक्त राही मासूम रजा के बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं था." शो के राइटर राही ने खुद इस बारे में कहा था कि मेरे द्वारा शो लिखा जाना बिलकुल तय नहीं था.

Advertisement

कप‍िल देव के नए लुक पर बोले अनुपम- गंजो की महफ‍िल में आपका स्वागत

हॉलीवुड स्टार की गाड़ी का पीछा कर रहे थे क्रेजी फैंस, वीडियो वायरल

जब नरेशन का आइडिया देकर महाभारत के राइटर बन गए राही

चोपड़ा साहब ने कहा कि कहानी का नरेशन कैसे होगा इसी पर जद्दोजेहद चल रही था जब राही मासूम रजा एक दिन उनके पास आए. उन्होंने कहा, "देखिए साहब मैं जानता हूं आप नरेशन के बारे में सोच रहे हैं. मैं भी सोच रहा हूं. मैं कुछ लिखकर लाया हूं आप एक बार सुन लीजिए. क्या पता आपको अच्छा लग जाए." बीआर चोपड़ा ने बताया कि जब उन्होंने पहला सेंटेंस बोला कि मैं समय हूं. तभी हम श्योर हो गए थे. उन्होंने सब कुछ इतना खूबसूरत लिखा हुआ था कि अपनी सारी बंदिशे हमने तोड़ कर, सब जानते हुए भी कि एक मुसलमान को एक हिंदू स्टोरी लिखना है. हमने उन्हें पूरी कहानी लिखने के लिए दे दी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement