पीएम मोदी ने देश के नाम संदेश देते वक्त बड़ा ऐलान कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते उन्होंने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक हर कोई इस फैसले पर अपने विचार रख रहा है. देखने वाली बात ये है कि इन लोगों में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल हैं जिन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है.
सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन
बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने काफी नपा-तुला ट्वीट किया है. उन्होंने सिर्फ सभी से यही अपील की है कि 21 दिनों तक घर पर ही रहे.
देवोलीना का रिएक्शन
वहीं बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना ने भी पीएम मोदी के इस कड़े फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. उन्होंने पूरे देश से इस फैसले का सम्मान और पालन करने की अपील की है.
देवोलीना के अलावा और भी कई ऐसे टीवी के बड़े स्टार हैं जिन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने भी इस फैसले का स्वागत किया है.
वैसे बी टाउन के अलावा बॉलीवुड से भी ऐसा ही रिएक्शन देखने को मिला है. इस फैसले के चलते कुछ दिन दिक्कतों का सामना तो करना पड़ेगा लेकिन फिर भी सभी ने पीएम मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया है. परेश रावल से लेकर तापसी पन्नू तक, हर किसी ने लोगों से प्रधानमंत्री के फैसले का सम्मान करने की बात कही है.
PM मोदी बोले 21 दिन घर में रहो लॉकडाउन, सोनाक्षी बोलीं- गलती से मत निकलना
PM मोदी ने 8 बजे किया देशबंदी का ऐलान, अनुराग कश्यप बोले- पहले बता देते
aajtak.in