PM मोदी ने 8 बजे किया देशबंदी का ऐलान, अनुराग कश्यप बोले- पहले बता देते

सरकार को हमेशा निशाना पर लेने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिर से सरकार पर हमला किया है. उन्होंने पूरे देश में लगाए जा रहे लॉकडाउन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

कोरोना वायरस से संक्रमिक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. मोदी ने ये कहा कि उन्होंने ये फैसला देशभर के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है.

पीएम मोदी का ये फैसला आने के बाद ही मार्केट में लोगों का हुजूम देखने को मिला. लोगों ने शटडाउन के डर से आगे का राशन और अन्य सामान लेने के लिए दुकानों के बाहर लाइन लगानी शुरू कर दी. इस हाल को देखते हुए फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने निशाना बनाया है और रात के 8 बजे इस लॉकडाउन की घोषणा करने पर सवाल उठाया है.

Advertisement

अनुराग ने ट्वीट करते हुए कहा- 8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते. चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते. हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का. उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के, क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही? अब कहें तो कहें क्या? ठीक है प्रभु. बता दें कि पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा.

जब दिशा के बैक पर थेरेपी लेने से पड़े निशान, जानें वायरल वीडियो का सच

क्वारनटीन में वर्कआउट कर रहे अमिताभ बच्चन, फैंस को दिए फिटनेस गोल्स

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. इस दिन लोगों से इस बात की अपील की गई थी कि वे अपने-अपने घरों में ही रहें और सुबह 7 से रात के 9 बजे तक घर से बाहर ना निकलें. इसके अलावा कोरोना कमांडोज की हौसलाफजाई के लिए उन्होंने कहा था कि सभी को घर से बाहर निकल कर ताली बजानी है और थाली पीटनी है.

Advertisement

21 दिनों के लिए देश हुआ लॉकडाउन

बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर आम नागरिकों ने मोदी की आज्ञा का पालन किया और शाम को 5 बजे पूरा देश घर से बाहर निकला और तालियां बजाईं. अब इस लॉकडाउन को आने वाले 21 दिनों के लिए लागू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा है कि ये लॉकडाउन किसी कर्फ्यू से कम नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement