कैंसर मरीज के लिए फरिश्ते बने बाइकर्स, 700 किमी सफर कर पहुंचाई दवा

ये राइट टू सेव लाइव्स मुहिम से जुड़े हैं, जिसे बेंगलुरु पुलिस ने शुरू किया है. इस मुहिम के तहत दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में गंभीर मरीजों तक जीवन रक्षा दवाएं पहुंचाई जाती हैं.

Advertisement
बेंगलुरु से केरल के कूनूर पहुंचाई दवाएं बेंगलुरु से केरल के कूनूर पहुंचाई दवाएं

मौसमी सिंह

  • बेंगलुरु,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

  • जीवन रक्षक दवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे बाइकर्स
  • बेंगलुरु पुलिस और बाइकर्स ग्रुप ने शुरू किया है मिशन

कर्नल (रिटायर्ड) एमएमके नाम्बियार ने सेना से रिटायर होने से पहले मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मन के छक्के छुड़ाए. केरल के कूनूर (Coonoor) में रहने वाले कर्नल नाम्बियार पिछले कुछ साल से एक और जंग लड़ रहे हैं और ये जंग है कैंसर की. कूनूर जैसे छोटे शहर में उनकी कैंसर की दवाइयां मिलनी मुश्किल हुईं तो उनकी बहू ने बेंगलुरु से ये दवाइयां कुरियर से भेजना शुरू किया. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बहू के लिए भी दवाइयां भेजना नामुमकिन हो गया.

Advertisement

ऐसी मुश्किल घड़ी में ‘राइडर्स रिपब्लिक’ ग्रुप के तीन बाइकर्स सामने आए और उन्होंने कर्नल नाम्बियार और उनके परिवार को अहसास कराया कि इस लड़ाई में वो अकेले नहीं हैं. ये तीनों ‘राइट टू सेव लाइव्स’ मुहिम से जुड़े हैं, जिसे बेंगलुरु पुलिस ने शुरू किया है. इस मुहिम के तहत दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में गंभीर मरीजों तक जीवन रक्षा दवाएं पहुंचाई जाती हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बेंगलुरु में यतीश, बाबू और मोहन जैसे बाइकर्स के लिए जीवन बचाने की दवाइयों के साथ इस तरह के लम्बे सफर करना नई बात नहीं है. लम्बे सफर से पहले बाइक्स की फिटनेस को चेक करना इनका रूटीन है. सफर शुरू होने के बाद गर्मी, धूप, बरसात कुछ भी उनके इस पवित्र मिशन का रास्ता नहीं रोक पाते.

Advertisement

कर्नल नाम्बियार की दवाइयों के साथ तीनों बाइकर्स का सफर शुरू हुआ. मंजिल थी केरल की सीमा और फिर बेंगलुरु वापसी. कुल मिलाकर 700 किलोमीटर की राइड. केरल की सीमा तक पहुंच कर इन्होंने कर्नल नाम्बियार की दवाइयां केरल पुलिस को सौंपी, जिससे कि वो आगे उन तक पहुंचा सकें. कूनूर केरल-कर्नाटक सीमा से ज्यादा दूर नहीं है.

यतीश ने बताया, “हम दोस्त इस पहल के लिए आगे आए. ये पवित्र मिशन है. हम यहां कैंसर की दवाएं देने आए. अपने राज्य में हम किसी के लिए भी ये करते हैं, बिना किसी चार्ज के.” बेंगलुरु सिटी पुलिस और ‘राइडर्स रिपब्लिक’ कर्नाटक में कहीं भी गंभीर मरीजों तक इसी तरह दवाएं और अन्य मेडिकल सामान पहुंचा रहे हैं. बेंगलुरु सिटी पुलिस के मुताबिक जरूरतमंद इसके लिए 08042240048 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

दोनों राज्यों की सीमा से कर्नल नाम्बियार के घर तक दवाइयों के पार्सल पहुंचाने की जिम्मेदारी केरल पुलिस ने निभाई. आजतक ने इस संबंध में कर्नल नाम्बियार के घर जाकर उनकी पत्नी से बात की. कर्नल नाम्बियार की पत्नी कमलाक्षी नाम्बियार ने कहा, “हमें दवाओं की जरूरत थी और ये केरल में मिल नहीं रही थी. बेंगलुरु से इन्हें मंगाने का कोई साधन नहीं था. अगर बाइकर्स बारिश के बावजूद इन दवाओं के साथ सीमा तक इतना लम्बा सफर नहीं करते तो मेरे पति की हालत बिगड़ सकती थी.”

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं कर्नल नाम्बियार की बहू लता नाम्बियार ने कहा कि मैं बड़ी परेशान थी क्योंकि मेरे फादर इन लॉ कैंसर के मरीज हैं. कूनूर में ये दवाएं मिल नहीं रही थीं. मैंने बेंगलुरु पुलिस से संपर्क किया. ऐसी मुश्किल में पुलिस और बाइकर्स ने हमारे लिए फरिश्तों जैसा काम किया. ये बहुत ही पवित्र मिशन है. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. ये बाइकर्स किसी इनाम या प्रशंसा की चाह में ज़रूरतमंद मरीजों की मदद नहीं करते. एक मिशन पूरा होने के बाद इनके जेहन में एक ही सवाल होता है- अगली मंजिल कौन सी? अगला दरवाजा किस जरूरतमंद का?

ऐसी ही इंसानियत की मिसालों के लिए हैं इस गाने की पंक्तियां-

इक रास्ता है जिंदगी, जो थम गए तो कुछ नहीं,

ये कदम किसी मुकाम पे, जो जम गए तो कुछ नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement