3 मई तक ट्रेन रद्द, एडवांस टिकट बुकिंग पर लगी रोक, अब आपको क्या करना चाहिए?

लॉकडाउन का बढ़ना उन लोगों के लिए बड़ा झटका है जो लॉकडाउन के बाद यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में ​आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप फिलहाल ट्रैवल प्लानिंग करना रोक दें.

Advertisement
लॉकडाउन में रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी लॉकडाउन में रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

  • 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया
  • रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग पर लगाई रोक

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान ट्रेन और विमान सेवाएं पहले की तरह रद्द रहेंगी. इसके अलावा रेलवे ने ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग पर भी रोक लगा दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आप अब 3 मई के बाद के रेल टिकट भी नहीं करा सकेंगे.

Advertisement

ये नियम इंटरनेट से टिकट बुकिंग पर भी लागू है. बता दें कि इससे पहले जब 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तब रेलवे ने 15 अप्रैल के बाद टिकटों की बुकिंग पर रोक नहीं लगाई थी. यह उन लोगों के लिए बड़ा झटका है जो लॉकडाउन के बाद की ट्रैवल प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में ​आपको सलाह दी जाती है कि फिलहाल ट्रैवल प्लानिंग को रोक दें. हालांकि, रेलवे ने ये भी साफ किया है कि ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन की सुविधा मिलती रहेगी.

रेलवे ने क्यों उठाया कदम?

लॉकडाउन को भले ही 3 मई तक बढ़ाया गया है लेकिन अब भी स्थायी तौर पर इस दिन तक सबकुछ ठीक होने की उम्मीद कम ही है. ऐसे में अगर आगे भी रेलवे की सर्विस को बंद रखने को कहा जाता है तो रेलवे को यात्रियों की​ टिकट बुकिंग को रद्द करने और रिफंड की जद्दोजहद करनी पड़ेगी. यही वजह है कि रेलवे आगे के लिए जोखिम लेना नहीं चाहता है. इसके साथ ही एडवांस टिकट बुकिंग पर रोक से लोगों को भी परेशानी से बचाया जा सकता है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रिफंड का क्या होगा?

अगर आपने 3 मई की अवधि के दौरान की रेल टिकट ले रखी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी के मुताबिक अगर यात्री अपनी टिकट को रद्द करता है, तो संभावना है कि उसे कम पैसा मिले.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उन ट्रेनों के लिए ई-टिकट को रद्द न करें, जिन्हें रेलवे ने रद्द कर दिया है. रेलवे की ओर से भरोसा दिया गया है कि यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा. अगर आपने काउंटर से रेल टिकट ले रखा है तो आपको 21 जून तक रिफंड मिल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement