कोरोना के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है. इस मुश्किल घड़ी में ना कोई फिल्म रिलीज हो रही है और ना ही कोई नया सीरियल देखने को मिल रहा है. शोज की शूटिंग भी रोक दी गई है. ऐसे में खबर है कि सोनी चैनल ने अपने तीन सीरियल बेहद 2, पटियाला बेब्स और इशारों-इशारों में को बंद करने का फैसला लिया है. हैरानी इस बात की है कि तीनों में से कोई भी सीरियल अभी तक अपने मुकाम तक नहीं पहुंचा है. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते ये फैसला लिया गया है.
बेहद 2 के बंद होने पर शिविन का रिएक्शन
बेहद 2 में अहम किरदार निभाने वाले शिविन नारंग को चैनल के इस फैसले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि वो शो को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए. शिविन ने पिंकविला को बताया है- बेहद 2 वैसे भी खत्म ही होने वाला था, हम एंड तक पहुंच गए थे, हम शो के साथ पूरा न्याय करते अगर हमे इसे पूरा करने का मौका मिल जाए. लेकिन इस समय पूरी दुनिया, पूरी इंडस्ट्री कोरोना की मार झेल रही है, ऐसे में चैनल जो भी फैसला लेगा हम उसका स्वागत करेंगे.
लॉकडाउन: जब फरहान अख्तर बने कैमरामैन और शिबानी ने बनाया पास्ता, देखें वीडियो
कोरोना: माही विज का प्रेग्नेंट महिलाओं को सलाम,बोलीं- आप हिम्मत बनाए रखें
लोकप्रिय था बेहद 2
बता दें कि बेहद 2 दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है. सीरियल की कहानी, उसके किरदार, हर चीज दर्शकों को काफी पसंद आती है. शो का पहला सीजन तो सुपरहिट साबित हुआ था. दूसरा सीजन भी धीरे-धीरे अपनी पकड़ जमा रहा था. लोगों को शिविन और जैनिफर की केमिस्ट्री खूब भा रही थी. अब ये देखने वाली बात होगी अगर दर्शकों को अपने पसंदीदा सीरियल का एंड देखने को मिलता है या नहीं.
शिविन नारंग ने ये भी बताया है कि इस लॉकडाउन के दौरान वो किताबे पढ़ने वाले हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे.
aajtak.in