'She' में काम करने के बाद बोले विजय वर्मा- इम्तियाज अली हैं बिल्कुल अलग

She बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली की वेब सीरीज है जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. She में विजय वर्मा निगेटिव रोल में नजर आए थे.

Advertisement
इम्तियाज अली-विजय वर्मा इम्तियाज अली-विजय वर्मा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन अभी वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'She' को लेकर चर्चा में हैं. She बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली की वेब सीरीज है जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. She में विजय वर्मा निगेटिव रोल में नजर आए थे.

विजय वर्मा अपनी परफॉर्मेंस पर मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं. विजय वर्मा ने कहा, 'She को लेकर जिस प्रकार की प्रतिक्रिया मिल रही हैं, उससे मैं नौवें आसमान पर पहुंच गया हूं.'

Advertisement

सास्या के किरदार में नजर आए थे विजय वर्मा

डीएनए को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने कहा, 'She देखने के बाद, कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं 'क्या आप मेरे क्वारनटीन बनोगे?' इसमें काम करना मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव भी था. मैं काफी खुश हूं जिस प्रकार से लोगों ने सास्या (विजय वर्मा का किरदार) को प्यार दिया.'

केआरके बोले, सारा दिन शिल्पा के साथ टिकटॉक बनाते हो, राज ने भी दिया जवाब

सलमान खान ने कोरोना वायरस पर लिखा गाना, जल्द आएगा वीडियो

विजय वर्मा ने कहा कि मेरे किरदार को क्रिटिक्स और जनता दोनों काफी पसंद कर रहे हैं और अब मुझे एक ब्रेकआउट स्टार के रूप में देख रहे हैं. मैं उनका शुक्रगुजार हूं. विजय ने इम्तियाज अली के साथ अपने काम करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'इम्तियाज सर अविश्वसनीय रूप से उदार हैं. वह वर्कशॉप का काफी करीबी हिस्सा हैं और हमें कैरेक्टर के करीब पहुंचने में काफी मदद करते हैं. वह स्टोरी बताने के साथ, आपकी पूरी कहानी भी सुनते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement