कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. स्टार्स भी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. सिनेमाघरों को भी सरकार ने बंद कर दिया है. ऐसे में किसी भी नई फिल्म की रिलीज नहीं हो रही है. कई बॉलीवुड स्टार्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं. इस कड़ी में अब लारा दत्ता का भी नाम जुड़ गया है.
Disney+Hotstar के नए शो Hundred का ट्रेलर मंगलवार यानी 21 अप्रैल को रिलीज हो गया है. Hundred में लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु लीड रोल में नजर आएंगे. आठ पार्ट वाली सीरीज दो महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर आधारित है. ये दोनों महिलाएं लारा और रिंकू हैं. Hundred में लारा दत्ता एसीपी सौम्या शुक्ला और रिंकू राजगुरु, नेत्रा पाटिल के किरदार में नजर आएंगी.
कॉमेडी-एक्शन सीरीज Hundred की स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर 25 अप्रैल से शुरू होगी. शो की पूरी कहानी एक बीमार लड़की (नेत्रा) से शुरू होती है. नेत्रा बाद में एसीपी सौम्या के लिए एक अंडरकवर एजेंट बन जाती है. एसीपी सौम्या अपना प्रमोशन चाहती हैं और उसके लिए नए मिशन को अंजाम देती हैं.
लॉकडाउन: भाभी संग सनी लियोनी का रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट, देखें वीडियो
मां संग स्कीपिंग करते हुए दिखे मिलिंद, लिखा- तब बूढ़े होते हो जब सोचते हो
वहीं, दूसरी तरफ नेत्रा बिल्कुल अलग होती हैं. नेत्रा स्विट्जरलैंड जाना चाहती हैं. उसे 100 दिन का ये अंडरकवर ऑपरेशन दिया जाता है. फिल्म की कहानी काफी हल्के अंदाज से प्रस्तुत की गई है. सीरियस स्टोरी होने के बावजूद इसमें कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है.
aajtak.in