अपनी फिटनेस के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले एक्टर मिलिंद सोमन लॉकडाउन के दौरान भी अपनी एक्टिविटी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने अब एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अपनी 81 साल की मां के साथ स्कीपिंग (रस्सी कूद) करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनकी फैमिली एक्सरसाइज का हिस्सा है.
मिलिंद ने अपनी मां उषा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दोनों स्कीपिंग करते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्श में लिखा है, 'मेरी मां के लिए ये नई एक्टिवलिटी नहीं है,पर यह मेरे लिए नई है. हर कोई एक दूसरे को सीखाता है. आप तभी बूढ़े होते हैं जब आप ऐसा सोचते हैं. लॉकडाउन मंत्रा'. इस वीडियो में उनकी मां उषा साड़ी में बड़े अच्छे ढंग से स्कीपिंग करते हुए दिख रही हैं.
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को आई मां की याद, शेयर की ऋचा शर्मा की तस्वीर
हंसमुख: छोटे शहर का सपना, स्टैंडअप कॉमेडी और मौत का खेल!
फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव
बता दें कि मिलिंद अपनी मां और पत्नी के साथ ऐसे वीडियो डालते रहते हैं जहां वे फिटनेस एक्टिविटी करते हुए नजर आते हैं. मिलिंद अपनी मां के साथ रेस भी लगा चुके हैं. मिलिंद अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. वे देश और विदेश में कई मैराथन रेस में हिस्सा ले चुके हैं. ज्यादातर वे नंगे पैर ही दौड़ते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा उनके साथ एक्सरसाइज एक्टिविटी में उनकी पत्नी अंकिता भी शामिल होती हैं.
वेब सीरीज में आए थे नजर
हाल में ही मिलिंद सोमन को वेब सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज में देखा गया, जिसमें वे एक डॉक्टर के किरदार में हैं. इस वेब सीरीज के पहले पार्ट में भी मिलिंद ने डॉक्टर का रोल प्ले किया था.
aajtak.in