कोरोना का कहर, इंडिगो के कर्मचारियों की सैलरी में 20% तक कटौती का फैसला

कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा आर्थिक चोट एविएशन सेक्टर को पहुंचाया है, इस वायरस की वजह से यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. जिसके चलते बजट एयर लाइन कंपनी इंडिगो ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की घोषणा की है.

Advertisement
कोरोना वायरस की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित कोरोना वायरस की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

  • इंडिगो के CEO अपनी सैलरी में 25 फीसदी की कटौती करेंगे
  • डोमेस्टिक सेवा में यात्रियों की संख्या घटकर आधी रह गई है

कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा आर्थिक चोट एविएशन सेक्टर को पहुंचाया है, इस वायरस की वजह से यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते बजट एयर लाइन कंपनी इंडिगो ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की घोषणा की है.

Advertisement

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से यात्रियों की संख्या में कमी आने से इंडिगो एयरलाइंस को अपने 16 प्लेन को सेवा से हटाना पड़ा है. इसके अलावा इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में 10-20 फीसदी तक कटौती का फैसला लिया गया है.

कोरोना की वजह से बदहाल विमानन कंपनियां

इंडिगो के CEO रोनोजॉय दत्ता खुद अपनी सैलरी में 25 फीसदी की कटौती करेंगे. वहीं सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अपनी सैलरी में 20 फीसदी की कटौती करेंगे, जबकि कॉकपिट क्रू की सैलरी में 15 फीसदी की कटौती होगी.

इसे पढ़ें: Yes बैंक केस पर कोरोना वायरस की मार! ED को पूछताछ में हो रही दिक्कत

CEO ने अपने बयान में कहा है कि बड़े अफसोस की बात है कि 1 अप्रैल 2020 से बैंड्स-ए और बैंड्स-बी के कर्मचारियों को छोड़कर सभी कर्मचारियों की सैलरी मे कटौती होगी. बैंड-ए और बैंड-बी में सबसे कम सैलरी वाले कर्मचारी होते हैं. उन्होंने कहा कि एयर लाइन इंडस्ट्री के अस्तित्व अब दांव पर लग गया है, इसलिए अब यह कदम उठाना पड़ रहा है.

Advertisement

एयरलाइंस के मुताबिक डोमेस्टिक सेवा में यात्रियों की संख्या घटकर आधी रह गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और ज्यादा प्रभावित हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द

सरकार से अब राहत की उम्मीद

इंडियो एयरलाइंस के साथ-साथ स्पाइसजेट का भी बुरा हाल है, एयरलाइंस का कहना है कि उन देशों की सेवाएं सबसे ज्यादा बाधित हुई हैं, जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं. इनमें इरान, इटली और ब्रिटेन शामिल हैं. विमानन सेक्टर अब सरकार से राहत की मांग कर रहा है, और हो सकता है कि जल्द ही एविएशन सेक्टर के लिए रेस्क्यू पैकेज का ऐलान किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement