लॉकडाउन में कुक बनीं दीपिका, रणवीर का ऐसे रख रहीं ख्याल, वायरल फोटोज

इस समय फैंस को दीपिका पादुकोण का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वो एक कुक बन गई हैं और रणवीर को स्वादिष्ट खाना खिला रही हैं. इटालियन से लेकर इंडियन तक, वो हर तरह का खाना रणवीर के लिए बना रही हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

कोरोना के बीच पूरा देश इस समय लॉकडाउन है. हर कोई इसका पालन कर रहा है और खुद को घर में कैद कर रखा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड सितारे भी फिल्मों की शूटिंग को छोड़ अपने परिवार के साथ घर में रह रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस खाली समय में अपना ज्यादातर समय किचन में बिता रहे हैं. उनकी हर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

दीपिका ने बनाया रणवीर के लिए पिज्जा

रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिर से नई फोटोज शेयर किए हैं. उन्होंने दिखाया है कि किस अंदाज में दीपिका ने उनके लिए पिज्जा बनाया है. रणवीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पिज्जा बनाने की पूरी रेसिपी बताई है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बड़े ही फनी अंदाज में बताया है कि दीपिका उनके लिए पिज्जा बना रही हैं. वो बोलते हैं- आज तो मैं दीपिका के हाथ के बड़े-बड़े पिज्जा खाऊंगा.

कुकिंग क्लासेस ले चुकी हैं दीपिका

रणवीर ने इस बात का भी खुलासा किया दीपिका पादुकोण ने कुकिंग क्लासेस तक ले रखी हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में बताया है कि दीपिका ने शेफ Paola Bassetti से पिज्जा बनाना सीखा है. अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि दीपिका एक अच्छी कुक हैं क्योंकि क्वारनटीन के वक्त उन्होंने पास्ता से लेकर चिकन तक रणवीर को हर स्वादिष्ट डिश खिलाई है. इस समय दोनों की ये मौज मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है.

Advertisement

रामायण विवाद: सोनाक्षी के सपोर्ट में आए महाभारत के दुर्योधन,मुकेश खन्ना पर साधा निशाना

हेल्थ वर्कर्स को दिया था होटल, अब 45 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे सोनू

वैसे बता दें कि रणवीर और दीपिका ने भी इस मुश्किल घड़ी में मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. उन्होंने पीएम रिलीफ फंड में अपनी तरफ से योगदान दिया था जिससे देश कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement