क्या कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगे कोरोना वॉरियर्स, कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

द कपिल शर्मा शो में अगला गेस्ट कौन होगा, लॉकडाउन के बाद फैंस किस कलाकार से रूबरू होंगे, ये सवाल हर किसी के मन में हैं. इस बीच ऐसी हिंट मिली है कि शो में कोरोना वॉरियर्स आ सकते हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एक महीने से देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस लॉकडाउन की वजह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी ठप पड़ गई है. किसी भी फिल्म की रिलीज नहीं हो रही है और शूटिंग भी रुक गई है. लोगों का फेवरेट प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो भी लंबे समय से नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन अब कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बातचीत करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर आएंगे कोरोना वॉरियर्स?

कपिल ने ट्विटर पर #AskKapil session शुरू किया था. उस सेशन के जरिए कपिल अपने फैंस के हर सवाल का जवाब भी दे रहे हैं और उनका मनोरंजन भी कर रहे हैं. इस सेशल के दौरान एक यूजर ने कपिल से पूछा कि वो अपने शो में अब किसे बुलाने जा रहे हैं. वो ट्वीट करते हैं- आपके शो में अब कौन आने वाला है. लॉकडाउन के बाद हम किसे देखेंगे. मेरे मुताबिक आपको डॉक्टर और पुलिसकर्मी को बतौर गेस्ट बुलाना चाहिए.

कोरोना वॉरियर्स को टीवी स्टार्स का सलाम, अंकित तिवारी गाएंगे गाना

बेहद 2 फेम शिविन नारंग जल्द म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर!

अब यूजर की इस सोच का कपिल ने सम्मान भी किया और अपना नजरिया भी साफ किया. उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- मेरा भी यही ख्याल है, इस संकट की घड़ी में वो असली हीरो हैं. वैसे कपिल का सेशन काफी लंबा चला और फैंस ने भी अपने फेवरेट कॉमेडियन से हर सवाल पूछा.

लॉकडाउन के बाद किससे मिलेंगे कपिल?

Advertisement

एक यूजर ने कपिल से पूछा कि वो लॉकडाउन खत्म होने के बाद किससे मिलेंगे, इस सवाल पर कपिल ने तुरंत जवाब दिया कि वो अपनी मां को मिलना चाहते हैं. बता दें कि इस समय कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी और बेटी संग मुंबई में है, वहीं उनकी मां पंजाब में हैं. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कपिल पंजाब जाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement