बेहद 2 सीरियल फैंस के बीच काफी फेमस था. शो में देखने को मिल रहे नए ट्विस्ट एंड टर्नस लोगों को खूब पसंद आ रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद जब शो की शूटिंग रोक दी गई, तब चैनल ने बड़ा फैसला लेते हुए शो को ऑफ एयर कर दिया. फैंस इस बात से खासा मायूस थे कि वो शो की एंडिंग नहीं देख पाए. लेकिन अब शिविन नारंग के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है.
नई म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे शिविन
बेहद 2 फेम एक्टर शिविन नारंग नई म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक शिविन नारंग 2019 की मिस डीवा वर्तिका सिंह के साथ इस म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले हैं. वीडियो को मई में रिलीज किया जा सकता है. अभी तक खुद शिविन या फिर वर्तिका ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है.
इस नई म्यूजिक वीडियो की बात करें तो ये एक रोमांटिक गाना होने वाला है. वीडियो में शिविन एक डफलीवाला बनने वाले हैं. खबरों के मुताबिक इस म्यूजिक वीडियो में हीर और रांझा का प्यार दिखाया जाएगा. इस म्यूजिक वीडियो का नाम चढ़िया फितूर बताया जा रहा है और इसका डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं.
ऋषि कपूर का नया वीडियो वायरल, सितारों ने जताई नाराजगी, उठाया ये सवाल
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन, करण ने जताया दुख
बेहद 2 खत्म होने से दुखी
वैसे बता दें कि जब बेहद 2 को यूं अचानक ऑफ एयर करने का फैसला लिया गया था तब शिविन को इस बात का दुख था कि वो दर्शकों को शो की एंडिंग नहीं दिखा पाए. उन्होंने इसे उन दर्शकों के लिए अन्याय बताया था जिन्होंने बेहद 2 को काफी प्यार दिया था.
शिविन नारंग खतरों के खिलाड़ी में बतौर कंटेस्टेंट भी दिखाई दिए थे. शो में उन्होंने एक लंबा सफर तय किया था और कई मुश्किल स्टंट्स को अंजाम दिया था. उस शो के बाद शिविन की फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई थी.
aajtak.in