कोरोना ने पूरी बॉलीवुड को एकजुट कर दिया है. हर बड़े सितारे ने आगे आकर दिल खोलकर मदद की है और देश को इस मुश्किल घड़ी से निकालने में अपना योगदान दिया है. अब एक्टर अर्जुन कपूर भी ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं लेकिन उनकी मदद करने का अंदाज दूसरों से जुदा है.
अर्जुन कपूर ने की दिहाड़ी मजदूरों की मदद
अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला कपूर की फैन काइंड ऑर्गनाइजेशन और गिव इंडिया के साथ हाथ मिला लिया है. वो इसके जरिए दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने फैंस से भी इस संस्थान के लिए डोनेट करने की अपील की है. अब अर्जुन कपूर मदद तो कर रहे हैं लेकिन साथ ही साथ फैंस को खुद से मिलने का सुनहरा मौका भी दे रहे हैं. जी हां अर्जुन कपूर ने वीडियो के जरिए ये घोषणा की है कि जो भी इंसान इस पहले में अपना योगदान देगा, किसी भी पांच लकी लोगों से वो मिलेंगे.
लॉकडाउन: सोनी फिर लेकर आ रहा है जस्सी, क्योंकि उसके जैसा कोई नहीं
अर्जुन के साथ वर्चुअल डेट?
लॉकडाउन के बीच अर्जुन कपूर किन्हीं पांच लोगों के साथ वर्चुअल डेट पर जाएंगे. वो वीडियो चैट के जरिए 11 अप्रैल को उन से मिलेंगे भी और खाना भी खाएंगे. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर हाथ में पोस्टर लिए एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में अर्जुन अपने फैंस को वर्चुअल डेट के लिए इनवाइट भी कर रहे हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ दान देने के लिए प्रोत्साहित भी.
अर्जुन कपूर की इस पहल से उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी खासा इंप्रेस हो गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में इमोजी के जरिए अर्जुन की मुहिम को हरी झंडी दिखाई है और खुशी भी जाहिर की है.
बॉलीवुड के और भी कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने देश के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया है. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक, सभी ने इस वर्ग पर विशेष ध्यान दिया है.
aajtak.in