कोरोना का कहरः देश भर में कई जगह फिर से लॉकडाउन, तो कहीं बढ़ाई जा रही सख्ती

लॉकडाउन कई शहरों में फिर से लौट रहा है क्योंकि देश में कोरोना महमारी का प्रकोप कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन उन जगहों पर लॉकडाउन लगा रहे हैं जहां पर हालात बेहद खराब हैं और लगातार मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement
कई शहरों में फिर से लग रहा लॉकडाउन (फाइल-पीटीआई) कई शहरों में फिर से लग रहा लॉकडाउन (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

  • लखनऊ में इंदिरानगर समेत 4 थाना क्षेत्रों में फिर से पाबंदी
  • अब जम्मू में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन
  • अरुणाचल में ईंटानगर राजधानी क्षेत्र में 3 अगस्त तक रोक

कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश के ज्यादातर राज्यों में महामारी की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टुकड़ों-टुकड़ों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लेकिन अब इसे कई जगहों पर बढ़ाया जा रहा है और सख्ती भी की जा रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसे देखते हुए लखनऊ के कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. राजधानी के तहत आने वाले चार थाना क्षेत्रों गाजीपुर, इंदिरानगर, आशियाना और सरोजिनी नगर थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हाईकोर्ट 2 दिन के लिए बंद

लखनऊ में कोरोना के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं. राजधानी में महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया और उनके साथ बैठक भी की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यही नहीं लखनऊ में वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को भी बंद रखने का ऐलान किया गया है. लखनऊ में 20 और 21 जुलाई को हाईकोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान हाई कोर्ट में किसी भी प्रकार का न्यायिक या प्रशासनिक कामकाज नहीं होगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- यूपी: लखनऊ में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, चार इलाकों में लॉकडाउन, हाईकोर्ट बंद

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,250 नए मामले सामने आए. जबकि लखनऊ में इस दौरान 392 नए केस दर्ज हुए. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 18,256 एक्टिव केस हैं जबकि 29,845 मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है.

जम्मू में भी लॉकडाउन

जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिला प्रशासन ने क्षेत्र में अगले हफ्ते से वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. अब यहां पर शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा. इसी तरह कर्नाटक के कुलबुर्गी जिले में भी लॉकडाउन बढ़ दिया गया है. यहां पर 27 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.

वहीं गोवा में 3 दिन का रविवार को लॉकडाउन खत्म हो गया है. लेकिन रात में जनता कर्फ्यू 10 अगस्त तक जारी रहेगा.

छत्तीसगढ़ में होटल-बार सब 2 अगस्त तक बंद

इस बीच, छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य के सभी क्लब, रेस्टोरेंट, बार और होटल स्थित बार रूम, स्टॉक रूम समेत मदिरा संग्रहण स्थल को भी आगामी 2 अगस्त तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है.

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय द्वारा सभी कलेक्टरों को जारी आदेश के तहत जिलों में इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. आबकारी विभाग ने पहले इसे 19 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 अगस्त तक के लिए कर दिया गया है.

Advertisement
अरुणाचल प्रदेश में ईंटानगर राजधानी क्षेत्र में 3 अगस्त तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. राज्य सरकार ने यह लॉकडाउन एक दिन में 100 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद राज्य में सामुदायिक प्रसार को रोकने के मद्देनजर यह फैसला लिया है.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव, नरेश कुमार ने बताया कि कोरोना का स्थानीय प्रसार जारी है, और इसे देखते हुए ईटानगर राजधानी क्षेत्र में अगले 2 हफ्ते यानी 3 अगस्त की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. नरेश कुमार का कहना है कि कोविड-19 के स्थानीय प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

कई राज्यों में वीकेंड पर लॉकडाउन

मार्च में कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके प्रसार पर अंकुश लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन कर दिया था. दो महीने से अधिक समय तक लगे लॉकडाउन के दौरान उद्योग-व्यापार और यातायात आदि सब बंद रहे. लेकिन 1 जून से देश में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की शुरुआत हुई.

इसे भी पढ़ें --- राजस्थान टेप कांड: कांग्रेस का सवाल- वॉयस सैंपल से क्यों बच रहे हैं गजेंद्र सिंह शेखावत?

हालांकि संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए कई राज्यों में कड़ी पाबंदियों का दौर फिर से लौटने लगा है. उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की सरकार ने पहले से ही हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू कर दिया था. अब उत्तराखंड सरकार ने भी पिछले हफ्ते वीकेंड पर 2 दिन के लिए प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया.

Advertisement

शनिवार और रविवार को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई. इस दौरान बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान केवल उन्हीं लोगों को आने की इजाजत होगी, होटलों में जिनकी पहले से बुकिंग होगी.

देश में रविवार तक तक 10,77,618 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 26,816 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 38,902 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 543 लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement