चीन ने नॉर्थ कोरिया भेजी डॉक्टरों की टीम, किम के वारिस को लेकर अटकलें तेज

उत्तर कोरिया में कहावत है कि ऊपर खुदा की चलती है और नीचे सुप्रीम लीडर की. तो फिर मार्शल के देश में किम जोंग उन को छोड़कर ऐसा कौन है. जिसके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम चीन से आए, वो भी कोराना वायरस की इस महामारी के दौर में.

Advertisement
किम जोंग उन को लेकर इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है किम जोंग उन को लेकर इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है

aajtak.in / परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

  • किम इल सुंग की 108वीं जयंती में नहीं गए किम
  • पिछले कई दिनों से गुम हैं मार्शल किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया के शासक मार्शल किम जोंग उन अगर ठीक हैं तो वो कहां हैं? अगर उनकी तबीयत ठीक है तो फिर चीन ने अपने स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम को नॉर्थ कोरिया क्यों भेजा? ये सवाल इसलिए है क्योंकि चीन की टीम ऐसे वक्त पर नॉर्थ कोरिया गई है, जब चीन से फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में चीनी डॉक्टरों की टीम का उत्तर कोरिया जाना महज इत्तेफाक तो नहीं हो सकता. तो फिर आखिर सच क्या है?

Advertisement

उत्तर कोरिया में कहावत है कि ऊपर खुदा की चलती है और नीचे सुप्रीम लीडर की. तो फिर मार्शल के देश में किम जोंग उन को छोड़कर ऐसा कौन है. जिसके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम चीन से आए. वो भी कोराना वायरस की इस महामारी के दौर में. अगर मार्शल किम जोंग उन के अलावा उनके परिवार में कोई और बीमार है. तो फिर नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर प्योंगयांग में 15 अप्रैल को हुए समारोह में किम शामिल क्यों नहीं हुए. पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता. मगर नॉर्थ कोरिया में कुछ तो ऐसा चल रहा है जिसकी पर्देदारी हो रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

एक तो यूं भी उत्तर कोरिया से खबरें बाहर की दुनिया में आती नहीं. ऊपर से अगर वो खबर मार्शल से जुड़ी हुई है. तो फिर सही-गलत का अंदाजा ही लगाना मुश्किल है. यही वजह है कि पूरी दुनिया के लिए उनकी सेहत एक रहस्य बनी हुई है. मगर इस बीच एक खबर जो शक पैदा कर रही है. वो ये है कि चीन से स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजी गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर नेता के नेतृत्व में बीजिंग से ये टीम उत्तर कोरिया के लिए निकली है. हालांकि डॉक्टरों की ये टीम क्यों गई है. ना इसके बारे में कोई जानकारी है और ना ही चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

जापान की एक मैग्जीन के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में मार्शल किम जोंग किसी वजह से चक्कर खाकर गिर पड़े थे. जिसके बाद से लगातार उनकी हालत खराब है. लिहाजा चीन के मेडिकल एक्टपर्ट की टीम उनके ट्रीटमेंट के लिए नॉर्थ कोरिया गई है. मैग्जीन ने दावा किया कि किम जोंग उन की कार्डियोवेस्कुलर सर्जरी के दौरान स्टंट डालने की जरूरत थी. जो या तो देरी से डाला गया या फिर गलत तरीके से डाला गया. जिसकी वजह से मार्शल की हालत बिगड़ गई है. हालांकि यहां एक बात साफ कर दें कि मार्शल किम जोंग की खराब सेहत के बारे में पिछली जितनी भी जानकारियां सामने आईं थी. वो तकरीबन गलत साबित हुई थी.

हालांकि सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की खराब सेहत की इस खबर या अफवाह को खंडन करने के लिए ना तो नॉर्थ कोरिया की तरफ से कोई अधिकारिक बयान आया है और ना ही प्योंगयांग की मीडिया मार्शल किम जोंग की हालत या उनके ठिकाने के बारे में कुछ बता रही है. लिहाजा एक तरफ जहां किम जोंग की मौत या उनकी बीमारी को लेकर कोई पक्की खबर नहीं है. वहीं दूसरी तरफ ट्वीटर पर #KimJongUndead ट्रेंड करने लगा है. जिससे दुनियाभर के नेताओं की फिक्र बढ़ गई है.

Advertisement

क्योंकि अगर इन खबरों में सच्चाई है और नॉर्थ कोरिया जैसे देश के सुप्रीम लीडर को कुछ हो जाता है तो इस देश का क्या होगा ये बड़ा सवाल है. दुनिया के लिए बड़ा सवाल ये भी है कि फिर किम जोंग उन का उत्तराधिकारी कौन होगा. क्योंकि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उत्तर कोरिया के पास 6-6 परमाणु बम हैं और अगर वो गलत हाथों में लग गए तो दुनिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.

जाहिर है जो देश अपने सुप्रीम लीडर की सेहत को छुपा कर रख रहा है. वो भला उनके उत्तराधिकारी की बात कैसे कर सकता है. लिहाजा इसे लेकर सिर्फ अटकले ही हैं. ऐसा माना जाता है कि किम जोंग उन ने साल 2010 में री-सोल जू से शादी की थी. और कहा जाता है कि उनके तीन बच्चे हैं. दो बेटे और एक बेटी. मगर वो कहां हैं और कितनी उम्र के हैं. इसकी जानकारी किसी के पास नहीं हैं. तीसरे बच्चे के बारे में कहा जाता है कि वो अभी साल 2017 में ही पैदा हुआ है. लेकिन अंदाज़े के हिसाब से किम की बड़ी औलाद की उम्र 8 या 9 साल से ज़्यादा नहीं हो सकती है. लिहाज़ा इतनी कम उम्र में ये बच्चे उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर की कुर्सी पर बैठेंगे. ऐसी उम्मीद कम है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अब तक किम के खानदान का ये रवैय्या रहा है कि हर सुप्रीम लीडर ने अपने बच्चों की जानकारी दुनिया से छुपाकर रखी है. पिता किंम जोंग इल की मौत से पहले किम जोंग उन को भी कोई नहीं जानता था. और उनकी मौत के बाद अचानक वो 2011 में दुनिया के सामने आए और अपने पिता की गद्दी को संभाल लिया. रही बात किम की पत्नी री सोल जू की तो वो भी दुनिया के सामने कम ही आती हैं. उनके पास उत्तर कोरिया में कोई पॉलिटिकल पॉवर भी नहीं है. लिहाजा अब बचती हैं तो सिर्फ किम की बहन किम यो जोंग. जो किम साम्राज्य के पेक्टू परिवार का ख़ून भी हैं और किम की सगी छोटी बहन भी.

कहते हैं कि उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन को ना तो अपने किसी रिश्तेदार पर भरोसा है और ना वो कभी अपने राजनीतिक कामों में उन्हें शामिल होने देते हैं. हां मगर उन्हें अपनी बहन किम यो जोंग पर इतना यकीन है कि उसकी हैसियत आज की तारीख में किम के दाएं हाथ जैसी है और उत्तर कोरिया में नंबर टू की. बिना उनकी इजाजत के ना तो किम से कोई मिल सकता है. ना ही कोई मसला किम के पास रखा जा सकता है. लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि किम को अगर कुछ होता है तो उनकी बहन किम यो जोंग ही उत्तर कोरिया की कमान संभालेंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement