Note 3 Lite: 6,999 में हुआ लॉन्च, 8 सेकंड में बिके 25,000 फोन

Coolpad Note 3 Lite की कीमत 6,999 रुपये है लेकिन इसमें जो फीचर्स हैं वो शायद ही इस कीमत के किसी और स्मार्टफोन में मिले. इसमें 3GB रैम और 16GB मेमोरी के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Advertisement
Coolpad Note 3 Lite Coolpad Note 3 Lite

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कूलपैड ने दावा किया है कि उसने अमेजन के फ्लैश सेल में महज 8 सेकंड में 25,000 Note 3 Lite स्मार्टफोन बेचे हैं. इससे पहले वेबसाइट पर इसके फ्लैश सेल में 70,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

कूलपैड इंडिया के सीईओ सय्यद ताजुद्दिन ने कहा कि Note 3 Lite की बड़े पैमाने पर बिक्री इस बात को साबित करती है कि भारत में यह कंपनी काफी तरक्की कर रही है. उन्होंने बताया कि हम कम कीमतों पर यूजर्स को अच्छे फीचर्स देते हैं जिसकी वजह से हमें देश में Note 3 और Note 3 Lite  के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

Coolpad Note 3 Lite हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसमें कीमत के लिहाज से दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इस 5 इंच एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है.

6,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन भारत में पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. खास बात यह है कि इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी तेजी से काम करता है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के दूसरे फ्लैश सेल के लिए अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इसकी बिक्री 11 फरवरी दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement