Windows के साथ आया Vaio का दूसरा स्मार्टफोन

Vaio ने अपना दूसरा स्मार्टफोन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया है. जबकि पिछले साल कंपनी ने एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया था.

Advertisement
Vaio Phone Biz Vaio Phone Biz

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

लैपटॉप में नई तकनीक लाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Vaio ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन Biz लॉन्च किया है. यह पहला विंडोज स्मार्टफोन होगा जिसमें Vaio की ब्रैंडिंग होगी. 2014 में पीसी बिजनेस में हो रहे नुकसान की वजह से सोनी ने इसे बेच दिया था. कंपनी इससे पहले भी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है.

यह स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में कंपनी के आइकॉनिक लैपटॉप की तरह ही स्लीक और सिल्वर फिनिश एल्यूमिनियम बिल्ड वाला है. इसका लुक वाकई शानदार है. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. इसका रैम 3GB का है और इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल  कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाईफाई और ब्लूटूथ 4.0 जैसे फीचर्स हैं.

यह फोन सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कंपनी इसे जापान में अप्रैल से बेचना शुरू करेगी जहां इसकी कीमत $430 (लगभग 29,00 रुपये) होगी. हालांकि यह दूसरे देशों में कब लॉन्च होगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement