कांग्रेस का हमला- चीन हमारी जमीन हड़प रहा, सरकार विपक्ष से झगड़े में बिजी

नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह पर भी हमला करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष रहते हुए नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह भी चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिल चुके हैं. उन्हें देश को बताना चाहिए कि ये बैठकें भारत के खिलाफ थीं.

Advertisement
गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच झड़प के बाद सरकार और कांग्रेस में तकरार बढ़ा (AFP) गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच झड़प के बाद सरकार और कांग्रेस में तकरार बढ़ा (AFP)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

  • सरकार मामले को भटकाने की कोशिश में जुटीः सुरजेवाला
  • 'PM ने चीनी राष्ट्रपति को 3 बार बुलाया, 18 बार मिले'
  • कांग्रेस ने चीन के सामने घुटने टेक रखे थेः रविशंकर प्रसाद
लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले दिनों भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद देश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. राजीव गांधी फाउंडेशन के चीनी दूतावास से फंड लेने के आरोप के बाद कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन हमारी जमीन कब्जा रहा है और यहां सरकार विपक्ष से झगड़ा कर रही है.

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन हमारी जमीन कब्जा रहा है लेकिन सरकार विपक्ष से झगड़ा करने में बिजी है. सरकार मामले को भटकाने और सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है. यह राष्ट्र धर्म के खिलाफ है.

Advertisement

'राजीव गांधी फांउडेशन को चीन से डोनेशन'

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने चीन के सामने घुटने टेक रखे थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी फांउडेशन को चीन से डोनेशन मिला.

केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि चीन के दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को रिश्वत दी. जब एक कानून है, जिसके तहत कोई भी पार्टी बिना सरकार की अनुमति के बाहर (विदेश) से पैसा नहीं ले सकती, तो क्या सरकार से मंजूरी ली गई थी, पहले कांग्रेस इसका जवाब दे.

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए डोनर की 2005-06 की सूची है. इसमें साफ है कि चीन के दूतावास ने डोनेट किया. ऐसा क्यों हुआ, क्या जरूरत पड़ी. इसमें कई उद्योगपतियों, पीएसयू का भी नाम है. क्या ये काफी नहीं था कि चीनी दूतावास से भी रिश्वत ली गई.

Advertisement

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चीनी राजदूत के साथ मुलाकात पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्यमंत्री 4 बार चीन गए थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी 5 बार चीन जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री ही ऐसा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने चीनी राष्ट्रपति को 3 बार आमंत्रित किया. साथ ही चीनी राष्ट्रपति से 18 बार मिल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें --- भारत-चीन सेनाओं में LAC से पीछे हटने पर बनी सहमति, कोर कमांडर की बैठक में फैसला

क्यों चीन गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष?

नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह पर भी हमला करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष रहते हुए नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह भी चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिल चुके हैं. उन्हें देश को बताना चाहिए कि ये बैठकें भारत के खिलाफ थीं.

उन्होंने यहां तक कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एक राजनीतिक पार्टी नहीं है लेकिन उसने भी 2009 में अपना प्रतिनिधिमंडल चीन भेजा था.

इससे पहले आपातकाल के ऐलान की 45वीं बरसी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला था. शाह के वार पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को खुद से सवाल पूछने की नसीहत दे डाली. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार में सिर्फ 2 लोगों की ही क्यों चलती है और बाकी लोगों को क्यों दरकिनार कर दिया गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- शाह के वार पर कांग्रेस का पलटवार, पूछा- सरकार में सिर्फ दो लोगों की ही क्यों चलती है?

रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'देश की सत्तारूढ़ पार्टी होने के नाते बीजेपी को अपने आप से कुछ सवाल पूछने चाहिए. बहुमत के साथ सत्ता में बैठी सरकार में सिर्फ 2 लोगों की ही क्यों चलती है और बाकी लोगों को क्यों दरकिनार कर दिया गया. क्या हॉर्स ट्रेडिंग, संस्थानों पर कब्जा और बड़े पैमाने पर चूक ही आपकी विरासत है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement