कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल की वापसी की कवायद तेज, सोनिया के लिए इस भूमिका की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की वापसी के लिए पार्टी नेता एक बार फिर मांग उठाने लगे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की वकालत की है. हालांकि साथ ही माकन ने सोनिया गांधी की भूमिका भी तय करने की मांग की है.

Advertisement
सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोनिया गांधी और राहुल गांधी

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

  • राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर होगी वापसी?
  • 2019 चुनाव के बाद राहुल ने छोड़ा था अध्यक्ष पद

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की वापसी की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की वकालत कर सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है. माकन ने कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी के लिए नए रोल की मांग उठाई है. माकन ने कहा कि पार्टी के नियमों में बदलाव कर सलाहाकार की भूमिका तय हो ताकि सोनिया गांधी के अनुभव का फायदा पार्टी को लंबे समय तक मिल सके.

Advertisement

अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला के अलावा भी कांग्रेस के कई नेता राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग उठा चुके हैं. हाल के दिनों में कांग्रेस नेता और पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित ने कांग्रेस का पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई थी, जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी समर्थन किया था. इसके बावजूद अभी तक इस दिशा में कांग्रेस अपने सियासी कदम बढ़ाती नजर नहीं आई है.

पूर्व कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पार्टी की पुरानी पीढ़ी के नेताओं को युवा नेताओं के लिए धीरे-धीरे रास्ता बनाना चाहिए. पार्टियां समय के साथ अगर अपने नेतृत्व में बदलाव नहीं करतीं, तो फिर लोग पार्टियों को बदल देते हैं. साथ ही माकन ने कहा कि राहुल के अलावा पार्टी के भीतर कोई दूसरा चेहरा नहीं है, जो उस तरह से स्वीकार्य हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव, संदीप दीक्षित को थरूर का साथ, बिल्ली के गले में कौन बांधे घंटी?

माकन ने कहा कि राहुल दिल से अच्छे हैं और वे बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ निरंतर आक्रामक रुख अपना सकते हैं. वे किसानों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बने हुए हैं. मुझे लगता है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष बनने लायक एकमात्र नेता हैं. माकन ने कहा कि राहुल को अध्यक्ष बनाने का फैसला जितना जल्दी हो, उतना ही बेहतर है, क्योंकि इससे अनिश्चितता खत्म होगी. माकन के सुर में सुर सुरजेवाला ने भी मिलाया और कहा कि राहुल गांधी ने जिस दृढ़ संकल्प और निर्भीकता से बीजेपी और संघ का मुकाबला किया है, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सावधान रहते हैं.

सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल ने पूरी तरह से अपना लोहा मनवाया है. अब समय आ गया है कि हम क्षेत्रीय नेतृत्व के तुच्छ मुद्दों से ऊपर उठें और कांग्रेस को मजबूत करें. यह कहने की जरूरत नहीं है कि राहुल गांधी ही पार्टी की कमान संभालने के लिए एकमात्र विकल्प हैं.' कांग्रेस के इन दोनों नेताओं की बात से साफ है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने की रणनीति के तहत कवायद शुरू हो गई है. गांधी परिवार के करीबी नेताओं ने मांग उठाकर सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है.

Advertisement

हालांकि, अजय माकन ने यह भी कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लंबे समय तक सलाहकार की भूमिका में होना चाहिए, क्योंकि उनके अनुभव और कांग्रेस के मामलों को संभालने की उनकी विशेषज्ञता की नए अध्यक्ष को जरूरत होगी. इसके लिए पार्टी के संविधान में बदलाव भी किया जा सकता है. इससे एक बात साफ है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने के साथ-साथ सोनिया गांधी का रोल भी तय हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement