कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में एक बार फिर वापसी के लिए बेताब है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी के साथ अब कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' रैली के जरिये कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसे कांग्रेस के दिल्ली विधानसभा चुनाव अभियान के शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता रामलीला मैदान में रैली के मुख्य प्रवक्ता हैं.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत दिन बचे नहीं हैं. अगले साल जनवरी और फरवरी में दिल्ली चुनाव का बिगुल बज सकता है. ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर से दिल्ली में अपनी खोई हुए आधार को वापस पाने की कवायद में जुट गई है.
दिल्ली चुनाव प्रचार का आगाज
ऐसे में रामलीला मैदान में हो रही भारत बचाओ रैली की दिल्ली के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. दिल्ली के स्टेशन, बस अड्डे व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कांग्रेस प्रदेश की ओर होर्डिंग लगाई गई हैं.
सुभाष चोपड़ा पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, हारुन यूसुफ, मंगत राम सिंघल व मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, विजय लोचव, दर्शना रामकुमार, कांग्रेस नेता ब्रह्म यादव जैसे नेता शुक्रवार की देर रात रामलीला मैदान में परिष्ठ नेताओं के साथ जायजा लेते रहे. दिल्ली चुनाव अभियान का आगाज भी यहीं से माना जा रहा है.
कुबूल अहमद