तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के द्वारा बुलाई गई TRS की रैली में लाखों की भीड़ उमड़ी. कयास लगाए जा रहे थे कि राव इस रैली में तेलंगाना विधानसभा को जल्द भंग करने का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.
इस रैली से पहले केसीआर के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें उन्हें राम के अवतार में दिखाया गया था. केसीआर की रैली पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता मधु यक्षी गौड़ ने इसे एक फ्लॉप शो करार दिया है.
गौड़ ने कहा कि ये रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, यही कारण रहा कि KCR ने विधानसभा भंग करने का ऐलान नहीं किया. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने तेलंगाना सीएम के बारे में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुलाम हैं, वह लगातार पीएम से मुलाकात करते हैं. और उनके सभी फैसलों की तारीफ करते हैं. फिर चाहे वह जीएसटी हो या फिर नोटबंदी.
बता दें कि 2 सितंबर को टीआरएस ने बड़ी रैली का आयोजन किया था. रैली को संबोधित करते हुए CM ने कहा कि लगातार मीडिया में चलाया जा रहा है कि केसीआर सरकार भंग कर देंगे.
उन्होंने कहा कि टीआरएस के सदस्यों ने तेलंगाना के भविष्य पर फैसला करने के लिए मुझे एक मौका दिया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं जब कोई निर्णय लूंगा तो बता दूंगा. तेलंगाना सीएम ने यह भी कहा कि अगले चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एक समिति गठित की है जिसकी अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य के केशव राव करेंगे.
मोहित ग्रोवर / नागार्जुन