आम बजट के बाद से ही संसद के दोनों सदनों में हंगामे का दौर जारी है. शुक्रवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया.
सांसदों ने की नारेबाजी
राज्यसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. सांसदों ने सरकार के खिलाफ खड़े होकर नारेबाजी की.
शैक्षणिक संस्थानों के साथ खिलवाड़
कांग्रेस और एसपी सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अल्पसंख्यक दर्जा खत्म करना चाहती है. जिसे वो कतई नहीं होने देंगे. सांसदों का आरोप है कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों में अपना विचार थोपना चाहती है.
अमित कुमार दुबे